Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, के.एल. राहुल की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, के.एल. राहुल की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 26, 2020 21:24 IST
India vs Australia
Image Source : GETTY India vs Australia

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग के 2020 सीजन के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस तरह मैनेजमेंट ने टेस्ट टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है। 

वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा फिट ना होने के कारण अभी टीम से बाहर हैं। उन पर नजरे जमीं रहेंगी। ऐसे में उनकी जगह के। एल। राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि इशांत शर्मा को भी अभी फिट ना होने के कारण टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। हलांकि रोहित और इशांत और बीसीसीआई की मेडिकल टीम अपनी नजर बनाए रखेगी।

जबकि इसके अलावा बीसीसीआई ने अन्य चार तेज गेंदबाजों के नाम का ऐलान किया है। जो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इनमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन का नाम शामिल है। 

बता दें कि भारतीय टीम को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैचों और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि 4 टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज खेली जाएगी। 

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : - विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर, अजिंक्य (vc), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, साहा (wk), ऋषभ पंत (wk), बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement