नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सिरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टेस्ट टीम में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। जबकि अजिंक्य रहाणे टेस्ट सिरीज़ में उप कप्तान होंगे। टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद मुरली विजय की वापसी हुई है। मुरली विजय चोट की वजह से टीम से बाहर थे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम चुनी गई है। यह सीरीज 1 नवंबर से शुरू होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर के रूप में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आशीष नेहरा इस टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगे जिसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज