Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईडन गार्डन्स को टक्कर देने के लिए बांग्लादेश में बनेगा उपमहद्वीप का सबसे बड़ा स्टेडियम!

ईडन गार्डन्स को टक्कर देने के लिए बांग्लादेश में बनेगा उपमहद्वीप का सबसे बड़ा स्टेडियम!

अभी भारत का ईडन गार्डन्स उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 68 हजार दर्शकों की है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 26, 2018 18:47 IST
ईडन गार्डन्स भारत का...- India TV Hindi
ईडन गार्डन्स भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है

ईडन गार्डन्स भले ही अभी उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हो लेकिन दो साल के अंदर इसे पड़ोसी बांग्लादेश में बनने वाले नये स्टेडियम से टक्कर मिल सकती है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि वे पूर्वांचल में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक तैयार करने जा रहे हैं और इसका नाम प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम पर रखा जाएगा। हसन ने आईसीसी बोर्ड की बैठक की समाप्ति के बाद कहा, ‘हम चाहते हैं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक में शामिल हो। हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद है।’ 

ये स्टेडियम बांग्लादेश में क्रिकेट का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स’ होगा और उनकी योजना कम से कम 50 हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेडियम के निर्माण की है। ईडन गार्डन्स की क्षमता लगभग 68 हजार दर्शकों की है। बीसीबी अभी सरकार से जमीन के आवंटन का इंतजार कर रहा है। हसन ने कहा, ‘हमें जमीन मिलने का इंतजार है। जितनी जल्दी हमें जमीन मिलेगी उतनी जल्दी ये स्टेडियम तैयार होगा। अगर हमें जमीन मिल जाती है तो बीसीबी स्वयं ही स्टेडियम का निर्माण करेगा। ये बांग्लादेश का सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम होगा जिसकी दर्शक क्षमता कम से कम 50 हजार होगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि हम इसे डेढ़ से दो साल की समयसीमा के अंदर तैयार कर देंगे। ये दुनिया के सबसे आधुनिकतम स्टेडियमों में से एक होगा।’ आपको बता दें कि अभी भारत का ईडन गार्डन्स उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 68 हजार दर्शकों की है। पहले इस स्टेडियम में एक लाख दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते थे लेकिन नवीनीकरण के बाद इसकी संख्या घट गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement