ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक ऐप शुरू की है जिससे की उसके खिलाड़ियों को संक्रमण की इस बीमारी से संबंधित लक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिल सके। पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य पूर्व क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल अब तक कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।
खिलाड़ियों की मदद की कवायद के तहत बीसीबी ने ‘कोविड-19 वेल बीइंग ऐप’ शुरू की है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘द डेली स्टार’ से कहा, ‘‘इस ऐप से खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बरकरार रखने में मदद मिलेगी और बोर्ड उनका रिकॉर्ड रख पाएगा तथा उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख पाएगा।’’
चौधरी ने बताया कि अब तक 70 खिलाड़ी इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों को एक जगह लाने के लिए है और बीसीबी ने इसे मुख्य रूप से अनुबंधित खिलाड़ियों (पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम) के लिए शुरू किया है लेकिन हमारी योजना अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ने की है।’’