Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना से जुड़े लक्षणों को ट्रैक करने के लिए लांच की ऐप

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना से जुड़े लक्षणों को ट्रैक करने के लिए लांच की ऐप

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक ऐप शुरू की है जिससे की उसके खिलाड़ियों को संक्रमण की इस बीमारी से संबंधित लक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिल सके।

Reported by: Bhasha
Published on: June 25, 2020 20:51 IST
बांग्लादेश क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCBTIGERS बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना से जुड़े लक्षणों को ट्रैक करने के लिए लांच की ऐप

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक ऐप शुरू की है जिससे की उसके खिलाड़ियों को संक्रमण की इस बीमारी से संबंधित लक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिल सके। पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य पूर्व क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल अब तक कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।

खिलाड़ियों की मदद की कवायद के तहत बीसीबी ने ‘कोविड-19 वेल बीइंग ऐप’ शुरू की है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘द डेली स्टार’ से कहा, ‘‘इस ऐप से खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बरकरार रखने में मदद मिलेगी और बोर्ड उनका रिकॉर्ड रख पाएगा तथा उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख पाएगा।’’ 

चौधरी ने बताया कि अब तक 70 खिलाड़ी इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों को एक जगह लाने के लिए है और बीसीबी ने इसे मुख्य रूप से अनुबंधित खिलाड़ियों (पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम) के लिए शुरू किया है लेकिन हमारी योजना अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ने की है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement