बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर को अपने नेशनल टेस्ट टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त करना चाहती है। बीसीबी इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए बांगर की सेवाएं चाहती है। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के नील मैंकजी बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर्स में टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं।
बोर्ड ने मैंकजी से उनके कार्य विस्तार की बात की थी लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण लंबे फॉर्मेट में अपनी सेवा देने से इंकार कर दिया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निजामउद्दिन चौधरी ने कहा, ''हमने टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी सलाहकार की नियुक्ति को लेकर संजय बांगर से बात की है लेकिन अभी तक हम किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए हैं। बांगर के अलावा अन्य विकल्पों पर भी चर्चा कर रहे हैं।''
बांगर साल 2014 से 2019 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वे साल जिम्बाब्वे (2016) और वेस्टइंडीज (2017) दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।
हालांकि साल 2019 में बीसीसीआई ने उनके करार को आगे नहीं बढ़ाया और बांगर की जगह भारतीय टीम ने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बांगर के साथ कुल 110 दिनों का करार करना चाहती है जो कि इस साल जून 2020 से फरवरी 2021 तक चलेगा।