Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

कोरोना संक्रमण के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

बीसीबी ने कहा कि मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 04, 2020 12:05 IST
Sher e Bangla Stadium, Mushfiqur Rahim, Bangladesh Cricket Board, COVID19, Coronavirus, Bangladesh l- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES  Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर नामंजूर कर दी गई। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। 

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें। अभ्यास महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिये समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है ।’’ 

यह भी पढ़ें-  पिच के जरिए आप बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं : अनिल कुंबले

बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाये गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। 

चौधरी ने कहा ,‘‘ हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते। ’’

हालांकि कोरोना महामारी के बीच में ही एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट को बहाल करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

वहीं इस दौरान सुरक्षा से जुड़ी सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा मैच दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement