सिडनी| सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें संस्करण के लिए वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर के साथ करार किया है। होल्डर हालांकि सिर्फ तीन मैचों में सिक्सर्स को सेवाएं देंगे। होल्डर अभी न्यूजीलैंड में हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इस महीने ही होबार्ट में सिक्सर्स से जुड़ेंगे।
29 साल के होल्डर 20 और 26 दिसम्बर को होने वाले मैच में सिक्सर्स के लिए खेलेंगे।
IND vs AUS : दूसरे वनडे से पहले स्मिथ को आ रहे थे चक्कर बावजूद इसके जड़ा धमाकेदार शतक
होल्डर अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेले थे और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ मैचों में जीत भी दिलाई थी।
डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने को तैयार हैं मार्नस लाबुशैन
सिक्सर्स की कप्तानी इस साल मोएसिस हेनरिक्स कर रहे हैं और होल्डर आईपीएल में उनके साथ खेल चुके हैं।