Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BBL-10 : नई हेयरकट स्टाइल नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बैन

BBL-10 : नई हेयरकट स्टाइल नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बैन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने प्रोटोकॉल के तहत बिग बैश खिलाड़ियों के बाल कटवाने के लिये बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 24, 2020 8:24 IST
Big Bash League- India TV Hindi
Image Source : GETTY Big Bash League

मेलबर्न| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सिडनी में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले सामने के बाद जारी सख्त प्रोटोकॉल के तहत बिग बैश खिलाड़ियों के बाल कटवाने के लिये बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सीए ने डेविड वॉर्नर और सीन एबोट को यहां भारत के खिलाफ ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से रोक दिया। 

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों को इसलिये रोका गया ताकि भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज पर कोई खतरा नहीं आये। रिपोर्ट के अनुसार संचालन संस्था ने बिग बैश लीग के खिलाड़ियों के लिये भी पांबदियां बढ़ा दी हैं और ऐसा न्यू साउथ वेल्स में हाल के मामलों को देखते हुए किया गया है जिसके कारण सिडनी की तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी खतरे में पड़ गयी है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए क्वींसलैंड प्रोटोकॉल के 21 दिसंबर के दस्तावेज के अनुसार बाल कटवाने के लिये बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके अनुसार, ‘‘एक दिसंबर को जारी किये गये प्रोटोकॉल में बाल कटवाने के लिये बाहर जाने की अनुमति थी बशर्ते सैलून के अंदर भी चेहरे पर मास्क पहना हुआ हो। लेकिन ताजा प्रोटोकॉल में इन पर रोक लगा दी गयी है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : सिडनी ने अंतिम दो टेस्ट की मेजबानी की पेशकश की

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी और स्टॉफ बाहर से मंगाया गया खाना ले सकते हैं लेकिन इसे पहले से आर्डर किया गया हो और जब वे खाना लेंगे तो उन्हें अपनी टीम की यूनीफार्म में नहीं होना चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें - 5 माह की गर्भवती ने TCS विश्व 10 किलोमीटर रेस को 62 मिनट में किया पूरा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement