इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एजिस बाउल मैदान पर खेला गया तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इस तरह मेजबान इंग्लिश टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
इस सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर के साथ पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस सीरीज में मोहम्मद रिजवान ने 3 मैचों की 4 पारियों में 40 की औसत से 161 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे।
यह भी पढ़ें- ENG vs PAK : इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
तीसरा टेस्ट के समापन के बाद मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड में कीपिंग के दौरान आई मुश्किलों को लेकर बात की। रिजवान ने कहा, "इंग्लैंड में खासतौर पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ विकेटकीपिंग काफी मुश्किल है। लेकिन मैंने कुछ अभ्यास किए जिससे मुझे काफी मदद मिली। यहां आने से पहले मैंने हार्ड बॉल से साथ और टेप बॉल के साथ अभ्यास किया था। रशीद लतीफ़ ने मेरी मदद की कि जब आपकी बॉडी एक जगह स्थिर हो जाती है तो उसे कैसे रिलीज किया जाए और मैंने इस पर काम किया। यासिर शाह और अब्बास की सीम गेंदों के सामने कीपिंग करना मुश्किल है। ये थोड़ा मुश्किल था लेकिन मैंने अच्छा किया।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। आपको एक टेस्ट मैच में पांच फेज खेलने ही पड़ेंगे, मैंने दूसरे में अच्छा प्रदर्शन किया। पुछल्ले खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है।"
यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच विंडीज और पाकिस्तान के इंग्लैंड आने पर बटलर ने इस तरह आभार किया व्यक्त
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 113 गेंदो में पुछल्ले खिलाड़ियों के साथ मिलकर 53 रन की अहम पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया था। रिजवान की पारी की बदौलत ही पाकिस्तान पहली पारी में 273 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा था।