Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में चुने जाने पर इस युवा गेंदबाज को नहीं हुआ विश्वास, मैकग्रा को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

टीम इंडिया में चुने जाने पर इस युवा गेंदबाज को नहीं हुआ विश्वास, मैकग्रा को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

यह तेज गेंदबाज अभी रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के लिये केरल टीम के साथ है। केरल को सात दिसंबर से विदर्भ के खिलाफ सूरत में मैच खेलना है।

Reported by: Bhasha
Updated : December 06, 2017 13:00 IST
गुजरात लॉयंस
गुजरात लॉयंस

चेन्नई: भारतीय टी20 टीम में चुने गये युवा तेज गेंदबाज बासिल थम्पी को जब अपने चयन के बारे में पता चला तो वह काफी हैरान हुए और उन्हें उम्मीद है कि पिछले एक साल में हासिल किये गये आत्मविश्वास के दम पर वह श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। बेसिल थंपी

बेसिल थंपी

केरल के उदीयमान गेंदबाज से लेकर इस साल आईपीएल का ‘एमर्जिंग प्लेयर’ का पुरस्कार हासिल करना और अब भारतीय टी20 टीम में जगह बनाना , थम्पी ने तेजी से कदम आगे बढ़ाये हैं। इस 24 वर्षीय गेंदबाज पर पिछले कुछ समय से चयनकर्ताओं की निगाह थी और उन्होंने कहा कि जब केसीए के सचिव जयेश जार्ज ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की खबर दी तो वह हैरान थे।

थम्पी ने कहा, ‘‘मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं लेकिन जब केसीए सचिव जयेश जार्ज ने मुझे बताया कि मेरा चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ तो मैं हैरान था। यह मेरे लिये शानदार क्षण है। राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना शुरू से मेरा सपना था।’’

यह तेज गेंदबाज अभी रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के लिये केरल टीम के साथ है। केरल को सात दिसंबर से विदर्भ के खिलाफ सूरत में मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में प्रशिक्षण लेने वाले थम्पी ने कहा, ‘‘पिछले एक साल में मैं काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।’’

 
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने पेस फाउंडेशन में मैकग्रा से काफी कुछ सीखा। थम्पी ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे सलाह दी कि गेंदबाजी करते समय किसी भी समय तेजी कम नहीं करना और मैंने इसे दिमाग में रखा। इसके अलावा सेंथिल सर (एम सेंथिलनाथन, मुख्य कोच पेस फाउंडेशन) से भी मैनें बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement