एशिया कप 2018 के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 35.2 ओवरों में 124 रनों पर सिट गई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिलरुवन परेरा (29) ने बनाए। परेरा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहिदी हसन ने 2-2 और शाकिब, रुबेल और मोसद्दिक होसैन ने 1-1 विकेट लिया।
Asia Cup 2018 Live Cricket Score and Updates of Sri Lanka vs Bangladesh
23:59 IST: 35वें ओवर की पहली गेंद पर मोसद्दिक होसैन ने दिलरुवन परेरा को स्टंप आउट कराया, श्रीलंका के 9 विकेट गिरे
23:48 IST: श्रीलंका के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं और स्कोर के पास पहुंचने की कोशिश करने में लगे हैं
23:28 IST: 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुस्ताफिजुर ने लकमल को क्लीन बोल्ड कर दिया, श्रीलंका 8वां विकेट गिरा
23:21 IST: श्रीलंका के लिए अब मैच बचा पाना बेहद मुश्किल लग रहा है और बांग्लादेश ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है
23:00 IST: श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर परेरा लंबा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हवा में उछल गई, रुबेल होसैन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
22:51 IST: 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर रुबैल होसैन ने एंजेलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को छठी सफलता दिला दी, श्रीलंका पर मंडराया हार का खतरा
22:46 IST: 17वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका का एक और विकेट गिर गया, गेंद को मैथ्यूज ने हल्के हाथों से खेल दिया था और दसुन शनाका रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन इस दौरान मिड ऑन के फील्डर ने तेजी से गेंद पर झपट्टा मारा और शनाका रन आउट हो गए, श्रीलंकी की आधी टीम पवेलियन लौटी
22:37 IST: 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर शनाका ने गेंद को हवा में खेला और गेंद 30 गज के अंदर ही हवा में उछल गई और 2 खिलाड़ियों के बीच में गिर गई, दोनों खिलाड़ी एक-दसरे का मुंह देखते रहे
22:17 IST: ओवर के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल परेरा LBW आउट, मेहिदी हसन ने परेरा को आउट किया
22:02 IST:
21:55 IST: 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दनंजय डी सिल्वा के खिलाफ मुर्तजा ने LBW की जोरदार अपील की और मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया, डी सिल्वा ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी डी सिल्वा आउट, श्रीलंका की पारी खतरे में
21:50 IST: चौथे ओवर की तीसरे गेंद को कुसल परेरा ने हवा में खेला और गेंद को डीप मिडविकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया
21:48 IST: तीसरे ओवर की आखिरी गेंद कप्तान मुर्तजा ने गेंद को छोटी और मिडिल ऑफ स्टंप पर रखा, थरंगा गेंद को कट करना चाहते थे और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर गई, श्रीलंका की हालत खराब
21:46 IST: पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर थरंगा ने गेंद को हल्के हाथों से खेला और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई
21:43 IST: ओवर की आखिरी गेंद पर रहमान ने मेंडिस के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की थी लेकिन मैदानी अंपार ने अपील को ठुकरा दिया था। जिसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लेने का फैसला किया और मेंडिस आउट हो गए
21:41 IST: दूसरे ओवर में मुस्ताफिजुर ने मेंडिस को LBW आउट कि, श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
21:40 IST: श्रीलंक की शुरुआत काफी तूफानी हुई है और कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई
21:03 IST: बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने रखा 262 का लक्ष्य
21:00 IST: दूसरी गेंद परेरा ने शॉर्ट फेंकी लेकिन रहीम ने फिर से गेंद को छह रनों की सैर करा दी
20:59 IST: आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रहीम ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छह रन बटोरे
20:55 IST: पारी का 49वें ओवर की पहली गेंद पर रहीम ने गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के दर्शन कराए
20:52 IST: परेरा पारी का 48वां ओवर फेंक रहे हैं चौथी गेंद पर रहीम ने चौका और पांचवीं पर छक्का जड़ दिया, शानदार बल्लेबाजी
20:50 IST: 48वें ओवर की दूसरी गेंद को रहीम ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को चार रनों के लिए भेजा
20:45 IST: 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमान रन आउट हो गए और बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा
20:34 IST: अब रहीम अपने हाथ खोल रहे हैं, पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर रहीम ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद डीप बेकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई
20:31 IST: पारी के 44वें ओवर की तीसरी गेंद को रहीम मे शानदार तरीके से फ्लिक किया और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई, इस चौके के साथ ही रहीम का शतक भी पूरा, एशिया कप में रहीम का दूसरा शतक
20:27 IST: पारी के 43वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ फिर से LBW की जोरदार अपील मैदानी अंपायर ने अपील ठुकराई, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में भी रहमान बाल-बाल बचे
20:24 IST: पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर होसैन के खिलाफ डी सिल्वा ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। श्रीलंका ने रिव्यू लेने का फैसला किया और होसैन को आउट करार दिया गया
20:18 IST: पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मलिंगा ने रुबैल होसैन का विकेट लिए, लेकिन हैसैन ने रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन रिव्यू में देखा गया कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और हैसैन सुरक्षित
20:15 IST: बांग्लादेश के 200 रन पूरे हो चुके हैं और अच्छी बात ये है कि रहीम अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं
20:07 IST: पारी के 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुर्तजा भी अपना विकेट फेंक बैठे, मुर्तजा बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद, बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और थरंगा ने कैच कर लिया
20:02 IST: पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद को मुर्तजा ने शानदार पुल किया और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
19:56 IST: पारी के 36वें ओवर की आखिरी गेंद को मुर्तजा ने 4 रनों के लिए भेजा, रहीम शतक की तरफ बढ़ रहे हैं
19:48 IST: पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर लकमल ने अपनी ही गेंद पर हसन का लाजवाब कैच पकड़ा और बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया
19:18 IST: मलिंगा का कमाल लगातार जारी है और 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मोसद्दिक होसैन को भी पवेलियन भेजा, बांग्लादेश के 5 विकेट गिरे
19:11 IST: बांग्लादेश की पारी फिर से लड़खड़ाती नजर आ रही है। पारी के 27वें ओवर की दूसरी गेंद को महमुदुल्लाह बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे। गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और डी सिल्वा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की, बांग्लादेश के 4 विकेट गिरे
19:07 IST: पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर मलिंगा का फिर से जादू चला और मिथुन कैच आउट होकर पवेलियन लौटे
18:59 IST: बांग्लादेश के बल्लेबाज अब तेजी से रन बना रहे हैं, पारी के 25वें ओवर की पहली गेंद को रहीम ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से 4 रनों के लिए भेज दिया
18:48 IST: रहीम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और अब दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
18:43 IST: मिथुन का शानदार अर्धशतक
18:38 IST: लकमल पारी का 20वां ओवर कर रहे हैं और तीसरी गेंद पर मिथुन ने चतुराई भरा शॉट खेला और विकेटकीपर के बगल से गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री की सैर करा अपना अर्धशतक पूरा किया, बांग्लादेश के भी 100 रन पूरे
18:34 IST: पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर रहीम ने क्रीज से आगे निकलकर लंबा शॉट खेला और गेंद लॉन्ग के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई
मोहम्मद मिथुन अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं और रहीम भी अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं
18:25 IST: पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर रहीम ने अच्छा शॉट खेला लेकिन श्रीलंका के फील्डर ने खराब फील्डिंग की और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
18:18 IST: अगली गेंद पर मिथुन ने गेंद को कट किया और गेंद को बाउंड्री के सैल करा दी, ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से खूबसूरत शॉट और गेंद एक बार फिर से चौके के लिए चली गई, ओवर में कुल 14 रन आए। मिथुन खतरनाक नजर आते हुए
18:17 IST: पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मिथुन ने फिर से बड़ा शॉट खेला और गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया, बांग्लादेश के फैन खुश
18:12 IST: रहीम और मिथुन के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों बल्लेबाज अब श्रीलंका के लिए खतरा बनते जा रहे हैं
बांग्लादेश के 50 रन पूरे, दोनों बल्लेबाज अब अच्छी लय में नजर आ रहे हैं
18:07 IST: 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिथुन ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और 4 रन बटोरे
17:58 IST: ओपोंसो की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की पारी का पहला छक्का आया, मिथुन ने क्रीज से आगे निकलकर गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया
17:57 IST: पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद को रहीम ने चार रनों के लिए भेजा, अमीला ओपोंसो की गेंद पर रहीम ने अपना ट्रेडमार्क शॉट खेला और गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर चली गई
17:54 IST: तिसारा परेरा पारी का 10वां ओवर लेकर, दूसरी गेंद पर रहीम को जीवनदान मिला, पैरों की गेंद को रहीम ने फ्लिक किया लेकिन गेंद हवा में चली गई और स्क्वॉयर लेग पर खड़े परेरा ने आसान कैच छोड़ा
17:49 IST: पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की तरफ से पला चौका आया, लकमल ने रहीम के पैरों में गेंद दी थी और रहीम ने उस गेंद को फ्लिक कर सीमारेखा की सैर करा दी, इसी के साथ एशिया कप का पहला चौका रहीम के बल्ले से निकला
17:46 IST: श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस दिया है और अब मुश्फिकुर रहीम, मिथुन पर पारी संभालने की जिम्मेदारी
17:33 IST: रहीम फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 1 रन ही ले सके
17:32 IST: मलिंगा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद धीमी गति से लेकिन फुलटॉस फेंकी, मिथून ने उस गेंद को हवा में फाइन लेग पर खेला, बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने कैच छोड़ दिया, हालांकि अंपायर ने गेंद को नो करार दिया
17:29 IST: चौथी गेंद पर बांग्लादेश और अभिमन्यू मिथुन की सांसें अटकीं, मलिंगा की गेंद को हवा में खेल बैठे थे मिथुन, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और मिड ऑन में मौजूद मैथ्यूज ने हवा में डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई
17:25 IST: बांग्लादेश के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज का रिटायर होना चिंता की बात
17:21 IST: मलिंगा ने पारी का तीसरा ओवर मेडन फेंका और बांग्लादेश के बल्लेबाज इस ओवर में कोई रन नहीं बना सके
17:18 IST: मलिंगा के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन मुश्फिकुर रहीम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा
17:16 IST: बांग्लादेश की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं, तमीम इकबाल चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हुए, टीम 2 विकेट पहले ही गंवा चुकी है
17:09 IST: पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश एक और विकेट गिरा और शाकिब क्लीन बोल्ड हो गए, मलिंगा ने यॉर्कर गेंद फेंकी थी और साकिब उस गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए, बांग्लादेश के पहले ही ओवर में 2 विकेट गिरे
17:02 IST: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, लिट्टन दास को लसित मलिंगा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया और बांग्लादेश का पहला झटका लगा
17:01 IST: लिट्टन दास और तमीम इकबाल बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग कर रहे हैं
17:01 IST: बांग्लादेश के बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं, मलिंगा श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर फेंकेंगे
16:36 IST: एंजेलो मैथ्यूज: मैं भी पहले बल्लेबाजी करना चाहता था। पिच बाद में धीमी हो जाएगी। लेकिन टॉस पर किसी का बस नहीं है, हम जीत के लिए खेलेंगे और पूरी शक्ति से मैच में उतरेंगे।
16:35 IST: मशरफे मुर्तजा: बल्लेबाजी के लिए पिछ अच्छी दिख रही है, हो सकता है कि बाद में गेंदबाजों को मदद मिले। माना जा रहा है कि पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मुझे उम्मीद है कि वो यहां भी अच्छा करेंगे।
16:32 IST: बांग्लादेश का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
16:19 IST: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का पहला मैच खेला जाएगा
श्रीलंका की बात करें तो ये ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत ने पिछले 24 महीनों में सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। टीम में बदलाव का दौर काफी लंबा चल रहा है, इसके अलावा अंदरूनी मुद्दे जैसे बोर्ड का प्रशासन और वेतन विवाद से भी उन्हें कुछ समय से जूझना पड़ रहा है। हालांकि उनके पास एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, तिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा के रूप में काफी अनुभव शामिल है जबकि युवाओं में अकिला धनंजय, दासुन शनाका और कासुन रंजीता मौजूद हैं। श्रीलंका की समस्या उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है और वे उम्मीद करेंगे कि इसमें बदलाव कर सकें।
एशिया कप में पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कब खेला जाएगा?
एशिया कप में पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 15 सितंबर 2108 को खेला जाएगा।
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉगइन कर सकते हैं।