Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 9 Highlights: रोस टेलर (82) की शानदार अर्धशतकीय पारी, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019 मैच 9 Highlights: रोस टेलर (82) की शानदार अर्धशतकीय पारी, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया

जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी से पार पाते हुए 47.1 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 06, 2019 1:51 IST
लाइव मैच स्कोर अपडेट बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019, 9वां मैच 11 लाइव ब्लॉग मैच मैच ऑनलाइ- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES लाइव मैच स्कोर अपडेट बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2019, 9वां मैच 11 लाइव ब्लॉग मैच मैच ऑनलाइन, प्लेइंग 11, वर्ल्ड कप 2019 इंडिया टीवी पर लाइव अपडेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 9वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवरों में 244 के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके बाद जीत के लिए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी से पार पाते हुए 47.1 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश भले ही मैच हार गया हो लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने 47 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा शाकिब अल हसन (2/47), मोहम्मद सैफुद्दीन (2/41) और मोसाद्देक हुसैन (2/33) ने बेहद ही सधी हुई गेंदबाजी की। 

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड स्कोर अपडेट

BAN 244-all out 

NZ 248/8 (47.1) *

01:42 AM रोस टेलर (82) की शानदार अर्धशतकीय पारी, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया

01:39 AM चौका! स्कोर लेवल। लौकी फरग्यूसन के बल्ले से निकला थर्डमैन पर चौका। 

01:36 AM आउट! सैफुद्दीन ने मैट हेनरी को किया बोल्ड, न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, कीवी टीम को जीत के लिए 22 गेंदों में 7 रन चाहिए

01:30 AM चौका! मैट हेनरी के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। जीत के करीब न्यूजीलैंड।

01:21 AM आउट! 218 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, जेम्स नीशम 25 रन बनाकर आउट। मुश्किल स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम। मुसाद्देक हुसैन ने झटका दूसरा विकेट। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 गेंदों में 26 रन चाहिए। 

01:16 AM आउट! 218 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 15 रन बनाकर आउट। सैफुद्दीन की गेंद पर अपरकट खेलना चाहते थे ग्रैंडहोम लेकिन कीपर ने ऊपर छलांग लगाते हुए लपका एक बेहद ही सनसनीखेज कैच। कीवी टीम को 43 गेंदों में 27 रन चाहिए। 

01:08 AM चौका! मुस्तफिजुर की गेंद पर जिमी नीशम ने जड़ा चौका। आसान जीत की तरफ न्यूजीलैंड की टीम। 

12:59 AM चौका! मशरफे मुर्तजा की नो बॉल पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने चौका जड़ा। कीवी टीम को जीत के लिए 65 गेंदों में 46 रन चाहिए। 

12:55 AM आउट! 191 के स्कोर पर आधी न्यूजीलैंड की टीम पवेलियन लौटी, रोस टेलर 82 रन बनाकर आउट

12:40 AM छक्का! जिमी नीशम के बल्ले से निकला पहला छक्का। न्यूजीलैंड को 89 गेंदों में 70 रन चाहिए जीत के लिए। 

12:25 AM आउट! एक ही ओवर में मेहदी हसन ने झटका दूसरा विकेट, 162 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, टॉम लाथम 0 पर आउट। 

12:20 AM आउट! मेहदी हसन ने दिलाई बांग्लादेश को तीसरी सफलता, 160 के स्कोर पर केन विलियमसन 40 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट मारना चाहते थे विलियमसन लेकिन टाइमिंग सही नहीं कर पाए और मोसाद्देक ने लपका एक आसान सा कैच।

12:13 AM चौका! रोस टेलर के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। मेहदी हसन को जड़ा चौका। 

12:03 AM 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 145/2, टेलर 57 और विलियमसन 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

11:54 PM 25वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर टेलर ने जड़ा अर्धशतक, मजबूत स्थिती में न्यूजीलैंड।

11:43 PM 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पहुंचा 116 रन। टेलर 38 और विलियमसन 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

11:27 PM मुस्ताफिजुर डालेंगे अगला ओवर।

11:26 PM शाकिब के ओवर से आए 11 रन, इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

11:23 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु। शाकिब नेकर आए पारी का 18वां ओवर और टेलर ने दूसरी ही गेंद पर कवर की दिशा में जड़ दिया अपना चौथा चौका।

11:19 PM मेहदी के ओवर से आए 5 रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का।

11:18 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका।

11:17 PM शाकिब के ओवर से आए 3 रन। मेहदी हसन डालेंगे 17वां ओवर।

11:13 PM चौका! ओवर की आखिरी शॉटपिच गेंद पर टेलर ने मिड विकेट में लगा दिया चौका। सैफुद्दीन के ओवर से आए 8 रन। शाकिब डालेंगे अपना छठा ओवर।

11:09 PM गेंदबाजी में बदलाव, सैफुद्दीन डालेंगे 15वां ओवर।

11:08 PM शाकिब का एक और अच्छा ओवर दिए मात्र 4 रन।

11:04 PM मोर्टजा के ओवर से आए 3 रन। शाकिब डालेंगे अगला ओवर।

11:01 PM शाकिब के ओवर से आए 7 रन। कप्तान मोर्टजा डालेंगे अगला ओवर।

10:59 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर टेलर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। टेलरन 9 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

10:56 PM 12वां ओवर डालेंगे शाकिब अल हसन।

10:54 PM 11ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 60/2

10:36 PM आउट! 35 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, शाकिब ने गुप्टिल (25) को किया आउट

10:15 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड, कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल क्रीज पर। 

09:40 PM शाकिब अल हसन (64) की अर्धशतकीय पारी, बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य, हेनरी (4/47) बोल्ट (2/44) की शानदार गेंदबाजी। मैट हेनरी ने आखिरी विकेटे के रूप में सैफुद्दीन को आउट किया। 

09:34 PM चौका! सैफुद्दीन ने बोल्ट को फाइन लेग पर जड़ा चौका। 

09:32 PM 235 के स्कोर पर बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, मेहदी हसन 7 रन बनाकर आउट

09:23 PM आउट! 224 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मोसाद्देक हुसैन 11 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने

09:17 PM छक्का! सैफुद्दीन के बल्ले से निकला पहला छक्का। सैंटनर को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का। 

09:10 PM चौका! सैफुद्दीन आए हैं बल्लेबाजी के लिए। सैंटनर को लगाया एक शानदार चौका। इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार हो गया है।

09:06 PM आउट! 197 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, महमुदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट, सैंटनर की गेंद पर विलियमसन ने लपका कैच। 42.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 197/6

09:00 PM 41 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 192/5 है। महमदुल्लाह 17 और मोसाद्देक हुसैन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:45 PM आउट! 179 के स्कोर पर आधी बांग्लादेश की टीम पवेलियन लौटी, मिथुन 26 रन बनाकर आउट। मैट हेनरी ने लिया दूसरा विकेट।

08:35 PM चौका! बांग्लादेश के लिए काफी देर बाद कोई बाउंड्री आई। मैट हेनरी की गेंद पर मिथुन ने फाइन लेग पर जड़ा चौका। 

08:31 PM 34 ओवर का खेल हो चुका है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। पिछले काफी समय से कोई बाउंड्री नहीं आई है। बांग्लादेश का स्कोर 164/4

08:13 PM आउट! 151 के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, शाकिब अल हसन 64 रन बनाकर आउट। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता। कॉट बिहाइंड हुए शाकिब।

08:01 PM चौका! मिथुन के बल्ले से निकला खूबसूरत शॉट। आज एक बार फिर से बांग्लादेशी बल्लेबाज शानदार खेल दिखा रहे हैं। 

07:46 PM आउट! 110 के स्कोर बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, मुशफिकुर रहीम 19 रन बनाकर रन आउट। रन लेना चाहते थे रहीम लेकिन शाकिब ने मना किया। हालांकि जब तक रहीम वापस अपनी क्रीज पर पहुंचते तब तक गुप्टिल के सीधे थ्रो ने उनका विकेट उड़ा दिया। 

07:43 PM चौका! शाकिब अल हसन की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार। शाकिब ने नीशम को लगातार तीन चौके जड़े। 

07:42 PM शाकिब अल हसन की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार

07:37 PM चौका! शाकिब अल हसन ने डीप मिड विकेट पर जिमी नीशम को जड़ा एक शानदार चौका।

07:31 PM चौका! इस बार मुशफिकुर रहीम ने कॉलिन डी ग्रैंडहॉम को जड़ा फाइन लेग पर चौका।

07:28 PM चौका! जिमी नीशम के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब ने जड़ा चौका। 

07:20 PM फर्ग्यूसन के चौथे ओवर से आए महज 2 रन। शाकिब 13 और रहीम 8 रन पर खेल रहे हैं।

07:16 PM 17 ओवर बाद बांग्लादेश 2 विकेट पर 72 रन।

07:08 PM फर्ग्यूसन का शानदार ओवर। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन।

07:04 PM 15वें ओवर से आए सिर्फ 2 रन। बांग्लादेश 2 विकेट पर 64 रन।

07:00 PM 14 ओवर का खेल समाप्त। बांग्लादेश 2 विकेट पर 62 रन। शाकिब अल हसन 10 और मुस्तकिफुर रहीम रन पर खेल रहे हैं।

06:58 PM आउट! 60 के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल 24 रन बनाकर आउट। लोकी फर्ग्यूसन ने लिया विकेट।

06:51 PM बांग्लादेश ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है। 12 ओवरों का खेल हो गया है। और एक विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। तमीम इकबाल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

06:35 PM आउट! मैट हेनरी ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली सफलता, सौम्या सरकार 25 रन बनाकर बोल्ड, 8.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 45/1

06:32 PM चौका! इस बार तमीम इकबाल ने ट्रेंट बोल्ट को जड़ा धमाकेदार चौका। 

06:27 PM चौका! मैट हेरनी के सातवें ओवर में सौम्या सरकार ने जड़े दो चौके। 7वें ओवर से 12 रन आए। 

06:14 PM चौका! तमीम इकबाल के बल्ले से निकला एक खूबसूरत शॉट। बोल्ट को जड़ा चौका।

06:13 PM न्यूजीलैंड के लिए एक छोर से ट्रेंट बोल्ट और दूसरे छोर से मैट हेनरी गेंदबाजी करा रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को अभी तक रन बनाने का मौका नहीं दिया है।

06:02 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम, तमीम इकबाल और सौम्या सरकार क्रीज पर। न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर मैट हेनरी करा रहे हैं। पहले ही ओवर में तमीम के बल्ले से चौका निकला। 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

05:30 PM न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

04:50 PM टॉस, भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement