Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का चौथा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां

भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का चौथा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां

भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का चौथा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 02, 2019 18:08 IST
भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का चौथा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम बांग्लादेश: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप 2019 का चौथा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां

बर्मिघम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दी हैं। जी हां, वर्ल्ड कप 2019 में रोहित का ये चौथा शतक है और लगातार दूसरा शतक। इसी शतक के साथ रोहित शर्मा ने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 4 शतक जड़े थे। अब रोहित शर्मा ने भी चार शतक जड़कर किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने सबसे पहला शतक दक्षिण अफ्रीका (122) के खिलाफ बनाया था। ये भारत का इस वर्ल्ड कप का पहला ही मैच था। हालांकि वर्ल्ड कप 2019 का अपना चौथा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 92 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का विकेट बांग्लादेश के पार्ट टाइम बॉलर सोम्या सरकार ने लिया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 7 चौके जड़े। (यहां पढ़ें इस मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर)

ये रही रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड कप की शतकीय पारियां

122 बनाम दक्षिण अफ्रीका
140 बनाम पाकिस्तान
102 बनाम इंग्लैंड
104 बनाम बांग्लादेश

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बीच भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की कंपटीशन चल रही है। जी हां, एक बार फिर से रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पछाड़ भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के
351 शाहिद अफरीदी
326 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
230 रोहित शर्मा
228 एमएस धोनी

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा अब तक 53 चौके लगा चुके हैं। रोहित के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं जिनके नाम इस वर्ल्ड कप में 49 चौके हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं जिनके नाम 48 चौके हैं। विराट कोहली 10वें नंबर पर हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 32 चौके जड़े हैं। 

एक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
673 सचिन तेंदुलकर (2003)
523 सचिन तेंदुलकर (1996)
544 रोहित शर्मा (2019)
482 सचिन तेंदुलकर (2011)

2019 में हजार वनडे रन
रोहित वनडे में अब तक कुल 26 शतक बना चुके हैं। इसी के साथ रोहित ने 2019 में वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इतने कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस साल वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (1138), उस्मान ख्वाजा (1067) ने भी वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement