बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से शिकस्त दी। अफगानिस्तान के टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। समिउल्लाह सेनवारी ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए। कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया। बांग्लोदश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को दो विकेट मिला जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान स्कोर अपडेट
BAN 262/7 (50.0)AFG 200-all out (47.0)
10:45 PM ऑल आउट! शाकिब अल हसन (29 रन देकर 5 विकेट और 51 रन) का ऑलराउंड प्रदर्शन, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया। पूरी अफगानिस्तान की टीम 47 ओवरों में 200 पर ढेर हो गई।
10:36 PM आउट! 195 के स्कोर पर अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, दौलत जादरान 0 पर आउट, मुस्तफिजुर ने लिया दूसरा विकेट
10:27 PM आउट! 191 के स्कोर पर अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, राशिद खान 2 रन बनाकर आउट। खराब शॉट खेलकर आउट हुए राशिद। हार से दो विकेट दूर अफगानिस्तान की टीम।
10:21 PM आउट! 188 के स्कोर पर अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान 23 रन बनाकर स्टंप आउट। शाकिब अल हसन के खाते में 5वां विकेट। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में एक मैच में 5 विकेट लिए हैं।
10:19 PM 42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन है। जीत के लिए अफगानिस्तान को 48 गेंदों में 79 रन चाहिए। नजीबुल्लाह जादरान और शमीउल्लाह शेनवारी के बीच 41 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ये जोड़ी काफी अच्छा खेल रही है।
10:15 PM आउट! 132 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, इकराम अली खिल 11 रन बनाकर रन आउट
9:28 PM आउट! शाकिब अल हसन ने झटका चौथा विकेट, असर अफगान 20 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे असगर लेकन सीधा सब्बीर रहमान को कैच दे बैठे। 117 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा। बल्लेबाजी के लिए आए हैं इकराम अली खिल।
9:12 PM आउट! शाकिब अल हसन ने एक ही ओवर में झटका दूसरा विकेट, मोहम्मद नबी 0 पर बोल्ड। नाइब के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मोहम्मह नबी को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं शमीउल्लाह शेनवारी।
9:09 PM आउट! 104 के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, गुलबदीन नाइब 47 रन बनाकर आउट, शाकिब अल हसन ने झटका दूसरा विकेट। शाबिक की स्लो बॉल को सीधे फील्डर के हाथों में दे बैठे।
9:05 PM असगर अफगान और गुलबदीन नाइब की धीमी बल्लेबाजी, अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार
8:50 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं असगर अफगान ने मेहदी हसन को जड़ा चौका।
8:42 PM आउट! 79 के स्कोर पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 11 रन बनाकर हशमतुल्लाह शाहिदी स्टंप आउट। मोसाद्देक हुसैन ने लिया विकेट।
8:20 PM अफगानिस्तान काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही है। इसका कारण है बांग्लादेश के स्पिनर्स। मेहदी हसन काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। तीन ओवरों में केवल6 रन दिए हैं।
8:06 PM आउट! शाकिब अल हसन ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को दिलाई पहली सफलता, रहमत शाह 24 रन बनाकर आउट। 49 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं हशमतुल्लाह।
7:57 PM चौका! मुर्ताजा के ओवर से आया दूसरा चौका। रहमत शाह शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
7:55 PM चौका! मुर्ताजा की एक खराब गेंद और रहमत शाह ने उसे फाइन लेग पर चौके के लिए भेज दिया।
7:52 PM अफगान ओपनर्स सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपना विकेट संभाले हुए हैं। हालांकि अभी पेसर गेंदबाजी कर रहे हैं स्पिनर्स का आना अभी बांकी है। देखना दिलचस्प होगा कि पहले 10 ओवरों में रहमत शाह और नाइब किस तरह की रणनीति अपनाते हैं। 8 ओवर के बाद स्कोर 33/0
7:38 PM चौका! चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमत शाह ने मुस्तफिजुर को जड़ा चौका। रहमत के बल्ले से निकला पहला चौका।
7:27 PM पहले ओवर में मुर्तजा ने चार रन दिए। दूसरा ओवर लेकर आए हैं मुस्तफिजुर रहमान.
7:20 PM 263 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान, रहमत शाह और गुलबदीन नाइब क्रीज पर, पहला ओवर लेकर आए हैं मशरफे मुतर्जा।
6:51 PM मुशफिकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) की शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 263 रनों का लक्ष्य, मुजीब (3/39) की घातक गेंदबाजी। पारी की आखिरी गेंद पर नाइब ने मोसाद्देक (35) को बोल्ड किया।
6:43 PM आउट! 251 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, मुशफिकुर रहीम 83 रन बनाकर आउट। दौलत जादरान ने लिया विकेट।
6:41 PM चौका! एक बार फिर से 49वें ओवर की शुरुआत भी चौके के साथ। मोसाद्देक ने दौलत को मिड ऑफ के ऊपर से चौका जड़ा।
6:38 PM चौका! मुशफिकुर के बाद मोसाद्देक ने राशिद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जड़ा एक क्वालिटी शॉट।
6:37 PM चौका! एक बार फिर से ओवर की शुरुआत चौके के साथ। मुशफिकुर ने थर्डमैन के ऊपर से राशिद को चौका जड़ा।
6:31 PM चौका! दौलत जादरान आए हैं 47वां ओवर लेकर और मोसाद्देक ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका।
6:27 PM व्हाट ए स्पैल! मुजीब उर रहमान ने अपने 10 ओवर के स्पैल में बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन दिए और तीन बड़े विकेट भी झटके।
6:18 PM आउट! 207 के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिरा, महमूदुल्लाह 27 रन बनाकर आउट। गुलबदीन नाइब ने झटका विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मास्सादेक हुसैन।
6:13 PM 42वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार हो गया है और रहीम और महमदुल्लाह के बीच 60 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
6:07 PM चौका! दूसरे पावर प्ले की शुरुआत महमदुल्लाह ने चौके के साथ की। 41वें ओवर की पहली ही गेंद पर गुलबदीन नाइब को चौका जड़ा। बेहतरीन शॉट था। इससे पहले महमदुल्लाह काफी संभलकर खेल रहे थे।
6:04 PM चौका! इस बार महमदुल्लाह ने नबी को जड़ा चौका।
5:59 PM चौका! 90 गेंदों के बाद बांग्लादेश के लिए चौका आया। रहीम ने राशिद खान को जड़ा चौका।
5:53 PM फिफ्टी! छक्के के साथ मुश्फिकुर ने जड़ी फिफ्टी। मुश्फिकुर ने 56 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की है।
5:48 PM बांग्लादेश के लिए आखिरी बाउंड्री 72 गेंद पहले आई थी। अफगान स्पिनर्स ने पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है।
5:45 PM 35 ओवर का खेल हो चुका है। हैरानी की बात है कि पिछले 10 ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एक भी चौका-छक्का नहीं लगाया गया है। ऐसे में उनका बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल है।
5:26 PM 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुजीब ने सौम्य सारकर को आउट कर झटका अपना तीसरा विकेट। सरकार 3 रन बनाकर आउट।
5:11 PM पारी का 30वां ओवर लेकर आए मुजीब ने दूसरी ही गेंद पर अफगानिस्तान को दिलाई सफलता, शाकिब को 51 रन पर एलबीडब्लू किया आउट। सौम्य सरकार बल्लेबाजी करने आए।
4:53 PM नईब ने 25वें ओवर से दिए 8 रन और इसी के साथ शाकिब और रहीम के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।
4:48 PM चौका!24वां ओवर लेकर आए अफगानिस्तान के पार्ट टाइम स्पिनर रहमत शाह की आखिरी गेंद पर स्लॉग स्वीप कर रहीम ने बटोरे चार रन। अब ये दोनों बल्लेबाज हर ओवर में एक बाउंड्री बटोरने के मुड में दिख रहे हैं।
4:43 PM चौका! 23वें ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर को मिला भाग्य का साथ, गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के ऊपर से गई और उन्हें मिले चार रन। 23वें ओवर से आए 10 रन। मुश्फिकुर 19 और शाकिब 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
4:36 PM 21वें ओवर से आए 8 रन। इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा। क्रीज पर शाकिब 35 रन के साथ रहीम 9 रन बनाकर मौजूद।
4:11 PM चौक! 17वां ओवर लेकर आए नबी की पांचवी गेंद पर तमीम ने जड़ दिया शानदार चौका और अगली ही गेंद पर नबी ने तमीम को किया बोल्ड। बांग्लादेश का गिरा दूसरा विकेट।
4:09 PM 16वां ओवर लेकर आए राशिद खान ने दिए मात्र दो ही रन। क्रीज पर तमीम 31 और शाकिब 25 रन बनाकर मौजूद।
4:00 PM चौका! लगता है तमीम ने हमारी बात सुन ली और 14वां ओवर लेकर आए नईब की पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया चौका।
3:59 PM अगर बांग्लादेश को यहां से बड़े स्कोर की ओर जाना है तो उन्हें रनों की गति को बढ़ाना होगा।
3:48 PM पहले पावरप्ले में बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर बनाए 44 रन। मुजीब डालेंगे लगातार अपना छठां ओवर।
3:46 PM 10वां ओवर लेकर आए नबी की चौथी गेंद पर शाकिब ने बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में बटोरे चार रन। शाकिब स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं।
3:44 PM कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुजीब, 9वें ओवर से वाइड के रूप में दिया मात्र एक ही रन।
3:41 PM पारी का 8वां ओवर डालने आए नबी ने दिए तीन रन। क्रीज पर तमीम 12 और शाकिब 4 रन बनाकर मौजूद।
3:39 PM मुजीब का एक और शानदार ओवर, इस बार दिए तीन ही रन। अभी तक डाले चार ओवर में मुजीब ने 16 रन देकर लिटन दास का विकेट लिया है।
3:36 PM नबी ने पहले ओवर से दिए मात्र तीन ही रन। मुजीब डालेंगे अपना चौथा ओवर।
3:33 PM पारी का 6ठां ओवर डालेंगे मोहम्मद नबी।
3:29 PM 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए लिटन दास, मुजीब को मिली पहली सफलता। लिटन ने बनाए 16 रन। शाकिब अल हसन आए बल्लेबाजी करने।
3:25 PM चौका! चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर तमीम ने खोले अपने हाथ और मिड ऑफ की दिशा में जड़ा शानदार चौका। चौथे ओवर से आए 7 रन।
3:18 PM दूसरे ओवर से आए 5 रन। लिटन दास ने 11 रन बनाए वहीं तमीम अभी तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं। मुजीब डालेंगे पारी का तीसरा ओवर।
3:16 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर लिटन दास ने प्वॉइंट के बगल से बटोरे चार रन। इस बार उनके बल्ले से गेंद बेहतरीन टाइमिंग के साथ निकली।
3:14 PM पहले ओवर से आए 8 रन। पारी का दूसरा ओवर डालेंगे दवलत जादरान।
3:12 PM ओवर की दूसरी गेंद पर रहमत शाह की खराब फील्डिंग की वजह से लिटन दास को मिला पहला चौका।
3:10 PM आज तमीम इकबाल के साथ लिटन दास बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करेंगे, वहीं हर बार की तरह मुजीब उर रहमान ही अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर डालेंगे।
3:08 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों के साथ अफगानिस्तानी टीम मैदान पर खेलने के लिए उतर चुकी है।
प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): गुलबदीन नैब (कप्तान), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकबाल अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।
2:45 PM अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
2:30 PM बारिश की वजह से टॉस में देरी।
2:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।
दोनों टीमे इस प्रकार हैं:-
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)।