Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरना के खिलाफ जारी जंग में फंड जुटाने के लिए अपने इस खास बल्ले को नीलाम करेंगे शाकिब

कोरना के खिलाफ जारी जंग में फंड जुटाने के लिए अपने इस खास बल्ले को नीलाम करेंगे शाकिब

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्द्धशतक लगाये थे। उन्होंने 11 विकेट भी लिये थे।

Edited by: Bhasha
Published on: April 22, 2020 12:34 IST
Shakib Al Hasan, coronavirus, Shakib Al hasan World Cup 2019, Shakib Al Hasan coronavirus fund, Shak- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिये पैसा जुटाने की कवायद में 2019 वनडे विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। सटोरियों द्वारा संपर्क किये जाने की जानकारी नहीं देने के कारण दो साल का बैन झेल रहे शाकिब से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपना निजी क्रिकेट सामान नीलाम किया था। 

शाकिब ने फेसबुक पर लाइव में कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा था कि अपना बल्ला नीलाम करूंगा। मैने 2019 विश्व कप का अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। यह मेरा पसंदीदा बल्ला है ।’’ 

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्द्धशतक लगाये थे। उन्होंने 11 विकेट भी लिये थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं ।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 राहत कार्यों में मदद के लिए अपना बल्ला नीलाम करेंगे मुशफिकुर रहीम

उन्होंने कहा ,‘‘ बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा। मैने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया। मैने इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाये हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला ।’’ 

इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जायेगी। शाकिब ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement