एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंटा का आगाज 15 सिंतबर को होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच ये मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को एशिया कप क्वालीफायर्स की विजेता टीम के खिलाफ करेगा। इसके अगले ही दिन यानी 19 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। ग्रुप स्टेज में सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी और इसके बाद सुपर 4 चरण की शुरुआत होगी। ग्रुप 4 में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप शेड्यूल:
ग्रुप स्टेज
15 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
18 सितंबर- भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
सुपर 4
21 सितंबर- ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई)
21 सितंबर- ग्रुप बी की विजेता बनाम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली (अबू धाबी)
23 September - ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली (दुबई)
23 सितंबर- ग्रुप बी की विजेता बनाम ग्रुप बी में दूसरे स्थान में रहने वाली (अबू धाबी)
25 सितंबर- ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप बी की विजेता (दुबई)
26 सितंबर- ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली बनाम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली (अबू धाबी)
फाइनल 28 सितंबर- एशिया कप 2018 का फाइनल दुबई में खेला जाएगा.
आपको बता दें कि 50 ओवरों के विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए एशिया कप 50 ओवरों का खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 वाला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था क्योंकि उस साल टी20 विश्व कप खेला जाना था। ऐसे में इस बार इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदल दिया गया है।
एशिया कप क्वालीफायर्स में हॉन्ग कॉन्ग, मलेशिया, नेपाल, ओमान, सिंगापुर और यूएई की टीमें भाग लेंगी। क्वालीफायर्स राउंड सितंबर में भारत में खेला जाएगा। जो इस खिताब को जीतने में कामयाब होगा वो एशिया कप में 5 बड़ी टीमों के साथ हिस्सा लेगा। एशिया कप में अभी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीमों की जगह पक्की है। बाकी एक टीम क्वालीफायर्स को जीतने वाली होगी।