आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में बांग्लादेश की टीम महमूदुल्लाह रियाद की कप्तानी में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपनी 19 सदस्यीय टीम का एलान किया है। बांग्लादेश की इस टीम में शाकिब अल हसन, लिटन दास, सौम्य सरकार और मुसफिकुर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
हालांकि बांग्लादेश के लिए टी-20 विश्व कप 2021 आसान नहीं रहने वाला है। टीम को पहले क्वालीफायर खेलना होगा। क्लालीफायर में श्रीलंका, ओमान, यूएई, स्कॉटलैंड, पीएनजी, आयरलैंड और नीदरलैंड की टीम शामिल है। क्वालीफायर में से कुल चार टीमों को सुपर-12 में शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें की आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है और इसके मुकाबले यूएई के दुबई, अबुधाबी, शारजाह और ओमान में खेले जाएंगे। 17 से 22 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट का क्वालीफायर दौर खेला जाएगा।
वहीं 23 अक्टूबर सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी। सुपर-12 में दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है जबकि दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है।
टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड- महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शमीम हुसैन, रुबेल हुसैन। रिजर्व: अमीनुल इस्लाम बिप्लोब।