Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराकर बांग्लादेश ने सीरीज की अपने नाम, शाकिब रहे हीरो

आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराकर बांग्लादेश ने सीरीज की अपने नाम, शाकिब रहे हीरो

बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली।

Reported by: Bhasha
Published : August 06, 2018 12:07 IST
बांग्लादेश
Image Source : AP बांग्लादेश

लाडेरहिल। बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली। 

आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 184 रन बनाये थे। 

रसेल 18वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई। रसेल के आउट होने के समय स्कोर 17.1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन था। इस दौरे पर दोनेां टेस्ट में हारी बांग्लदेशी टीम ने वनडे श्रृंखला भी 2.1 से जीती थी। 

कप्तान शाकिब अल हसन के टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के लिये लिटन दास ने 32 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये । मैन आफ द मैच चुने गए दास ने तामिम इकबाल के साथ सलामी साझेदारी में सिर्फ 28 गेंद में 61 रन जोड़े । 

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर बांग्लादेशी रनगति पर अंकुश लगाया जब तामिम 21 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद कीमो पाल ने सौम्या सरकार को आउटकिया । ब्रेथवेट ने मुशफिकर रहीम और केसरिक विलियम्स ने दास को पवेलियन भेजा। महमूदुल्लाह ने नाबाद 32 रन बनाकर आरिफुल हक के साथ छठे विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को अच्छा स्कोर दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement