बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शानदार दोहरे शतक के साथ इतिहार रच दिया है। मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 203) के शानदार दोहरे शतक की मदद से बांग्लादेश ने तीसरे दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
रहीम ने अपने दोहरे शतक के दौरान 318 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से नाबाद 203 रन की पारी खेली। इस तरह उनके टेस्ट क्रिकेट में 4413 रन हो गए हैं। जिसके चलते वो बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया जिनके अब तक कुल 4405 रन हैं।
बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज:-
बल्लेबाज | रन |
मुश्फिकुर रहीम | 4413 |
तमीम इकबाल | 4405 |
शाकिब अल हसन | 3862 |
हबिबुल बशर | 3026 |
मोमिनुल हक | 2860 |
बता दें कि मैच में बांग्लादेश के द्वारा छह विकेट पर 560 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर नौ रन बना लिए हैं और वह अभी बांग्लादेश के स्कोर से 286 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 265 रन का स्कोर बनाया था। जबकि बांग्लादेश की तरफ से रहीम के बाद कप्तान मोमिनुल हक ने भी शतक मारा वो 132 रन बनाकर आउट हुए। ।