भारत दौर पर दो टी20 मैच और दो टेस्ट मैचों में से एक ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट मैच खेलकर बांग्लादेश की टीम अपने वतन रवाना हो चुकी है। मगर इसी बीच उसकी टीम में बैकअप के तौर पर शामिल हुए सलामी बल्लेबाज सैफ हसन टीम के साथ घर नहीं जा पाए थे। क्योंकि कोलकाता में ही वीजा की अवधि खत्म हो जाने के कारण उन्हें रोक दिया गया था। ऐसे में खिलाड़ी को भुगतान के तौर पर 21,600 रूपए देने पड़े जिसके बाद वो बुधवार शाम को बांग्लादेश के लिए उड़ान भर पाए।
दरसल, सैफ हसन के पास भारत का 6 महीने का वीजा था जो 24 नवंबर को खत्म हो गया। वहीं, कोलकाता में आखिरी डे-नाइट टेस्ट मैच 22 से 24 नवंबर तक चला। इसके बाद 25 नवंबर को बांग्लादेश की टीम को कोलकाता से बांग्लादेश रवाना होना था। बांग्लादेश के इसी दल में सैफ हसन भी थे जो टीम के साथ थे, लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पाया गया कि उनका वीजा समाप्त हो गया है। जिसके बाद पूरी टीम तो अपने वतन लौट गई मगर सैफ नहीं जा पाए थे।
हालांकि सैफ हसन का वीजा कुछ ही घंटे पहले एक्सपायर हुआ था। 25 नवंबर को रवाना हो रहे सैफ हसन का वीजा भारत का 24 नवंबर तक ही था। जिसके चलते उन्हें भुगतान के तौर पर 21,600 रूपए देने पड़े। तब जाकर वो अपने वतन वापस लौट सकेंगे।
बता दें कि सैफ 8 नवंबर को दो मैचों की सीरीज के लिए भारत आए थे। इससे पहले भी बीसीसीबी इलेवन के लिए विदर्भ के खिलाफ खेलने सैफ हसन जून 2019 में भारत आ चुके थे।