Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया

चटगांव: लिट्टन दास के पहले अर्धशतक और शाकिब अल हसन के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपना सर्वोच्च

Bhasha
Updated on: July 24, 2015 13:18 IST
SA VS BAN: बांग्लादेश का...- India TV Hindi
SA VS BAN: बांग्लादेश का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

चटगांव: लिट्टन दास के पहले अर्धशतक और शाकिब अल हसन के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाकर पहली पारी में 78 रन की बढत बना ली।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 326 रन बनाये जिससे उसे 78 रन की बढत मिल गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 248 रन बनाये थे और तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल 24.5 ओवर पहले खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिये थे।

सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल 33 और डीन एल्गर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका अभी भी बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से 17 रन पीछे है। मेहमान टीम के लिये तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 78 रन देकर तीन विकेट लिये और वह 400 टेस्ट विकेट लेने वाले शॉन पोलाक के बाद दूसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement