बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच रसेल डोमिंगो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मंजूरी के बाद पाकिस्तान का दौर करने के लिए तैयार हैं। आईसीसी के मुताबिक डोमिंगो ने कहा है, "अगर हमें जाना है तो मैं जाऊंगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम तभी इस पर चर्चा कर सकते हैं जब इस पर फैसला हो जाए। हमें क्रिकेट बोर्ड से बात करने की जरूरत है और इसके बाद बोर्ड फैसला लेगा कि क्या करना है।"
बांग्लादेश को तीन टी-20, दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है, लेकिन बीसीबी वहां टेस्ट मैच खेलने को लेकर असमजंस की स्थिति में है, क्योंकि अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते।
वह चाहते हैं कि टेस्ट किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाएं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि टेस्ट उनकी जमीन पर ही खेले जाएं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में एक दशक बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की वापसी थी।