Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा ये बड़ा झटका

भारत और श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा ये बड़ा झटका

ये ट्राईएंगुलर सीरीज श्रीलंका में 6 मार्च से शुरु होगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Mar 03, 2018 06:15 pm IST, Updated : Mar 03, 2018 06:15 pm IST
बांग्लादेश क्रिकेट...- India TV Hindi
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि कप्तान शाकिब अल हसन को ऊंगली में चोट के कारण श्रीलंका में खेली जाने वाली आगामी ट्राईएंगुलर सीरीज की टीम से बाहर कर दिया गया है। 

मंगलवार से कोलंबो में खेले जाने वाली निधास ट्राफी में बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमें श्रीलंका और भारत है। शाकिब को जनवरी में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऊंगली में चोट लगी थी। चयनकर्ताओं को लगा की टूर्नामेंट के दौरान वह ठीक हो जायेंगे और टीम में उनका चयन कर लिया गया। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें अभी और आराम की सलाह दी है। 

शाकिब की जगह टीम में लिटन दास को चुना गया है जबकि कप्तानी की बागडोर उप कप्तान महमूदुल्ला रियाद संभालेंगे। टीम के अंतरिम कोच कर्टनी वाल्श ने कहा कि शाकिब को क्रिकेट खेलने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन्हें तब तक समय देंगे जब तब वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाए।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement