बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया है लेकिन उसने देश में टी20 सीरीज खेलने पर सहमति जतायी है। पाकिस्तान ने इससे पहले बांग्लादेश को अपने घर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बीसीबी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है और टेस्ट नहीं खेलने के कारणों के बारे में बताने को कहा है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है।
यह सीरीज जनवरी-फरवरी में खेली जानी थी। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीबी ने हमें सूचित किया है कि वे पाकिस्तान में तीन टी-20 मैच खेलना चाहते हैं लेकिन अब वे टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहता है।’’
श्रीलंकाई टीम के दौरे से पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है।