Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की 12 साल के बच्चे की पिटाई तो बोर्ड ने खत्म किया करार

इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की 12 साल के बच्चे की पिटाई तो बोर्ड ने खत्म किया करार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी पर घरेलू मैचों से छह महीने के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 20 लाख टका (24 हजार डालर) का जुर्माना भी लगाया गया है।

Reported by: Bhasha
Updated : January 02, 2018 15:42 IST
बांग्लादेश क्रिकेट...
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

ढाका: बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान का केंद्रीय अनुबंध खत्म कर दिया गया है और इसके साथ पिछले महीन एक मैच के दौरान उन्हें ताना दे रहे युवा क्रिकेट प्रशंसक से भिड़ने के कारण उन पर छह महीने का प्रतिबंध भी लगाया गया है। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी पर घरेलू मैचों से छह महीने के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 20 लाख टका (24 हजार डालर) का जुर्माना भी लगाया गया है।सब्बीर रहमान

सब्बीर रहमान

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय अनुबंध एक जनवरी 2018 से प्रभावी होना था। 

यह फैसला रहमान के गलत व्यवहार के कारण किया गया। उन्होंने एक युवा प्रशंसक, जिसकी उम्र 12 वर्ष मानी जा रही है, को पीटा था। इस युवा प्रशंसक ने अपने घरेलू शहर राजशाही में 21 दिसंबर को प्रथम श्रेणी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग मैच के दौरान सब्बीर पर ताने कसे थे। 

पारी समाप्त होने के बाद मध्यक्रम का यह बल्लेबाज साइटस्क्रीन के पीछे गया और उसने लड़के को पीटा। यही नहीं जब सब्बीर को सुनवाई के लिये बुलाया गया तो उसने मैच रेफरी के साथ भी बहस की थी। 

हसन ने कहा,‘‘हम नये साल के पहले दिन सभी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। कोई भी खिलाड़ी भले ही कितना बड़ा हो उसे हर हाल में अनुशासन बनाये रखना होगा। ’’

 
उन्होंने कहा,‘‘उसे सुनवाई के लिये बुलाया गया था और हमें मैच रेफरी की रिपोर्ट भी मिली है। वह अब अनुबंधित खिलाड़ी नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement