Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 12 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 12 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल ने शानदार अर्धशतक जड़े।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 05, 2018 10:28 IST
बांग्लादेश क्रिकेट...
बांग्लादेश क्रिकेट टीम। Photo: Getty Images

कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 12 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बरीबरी पर पहुंच गई है। तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 74 जबकि साकिब ने 60 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। शाकिब ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। नजमुल इस्लाम (28 रन पर तीन विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (50 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट हासिल किए जिससे वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल पारी का आखिरी ओवर फेंक रहे थे और उनके ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। 

बांग्लादेश ने इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार पांच हार के क्रम को भी तोड़ दिया। जिसकी शुरुआती मार्च में कोलंबो में भारत के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में हार के साथ हुई थी। इससे पहले बांग्लदेश ने अपने दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। तमीम ने 74 गेंद की पारी के दौरान 44 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और छह चौके मारे। शाकिब ने 38 गेंद का सामना करते हुए एक छक्का और नौ चौके मारे। स्पिनर एश्ले नर्स (25 रन पर दो विकेट) ने वेस्टइंडीज को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाते हुए दो विकेट जल्दी हासिल किए। 

कीमो पॉल (39 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद सौम्य सरकार को पवेलियन भेजकर आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन किया। शाकिब और तमीम ने इसके बाद 8.2 ओवर में चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम की स्थिति मजबूत की। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (43) और रोवमैन पॉवेल (43) की उम्दा पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement