आईसीसी द्वारा शाकिब अल हसन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कुछ देर बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया है। बीसीबी ने मोमिनुल हक को भारत के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, महमूदुल्लाह रियाद को T20I टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
कप्तान के साथ-साथ आगामी भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। शाकिब की गैरमौजूदगी में T20I टीम में भी कुछ बदलाव किए गए है। टी20 टीम में अबू हेदर रोनी चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह लेंगे जबकि मोहम्मद मिथुन को तमीम इकबाल की जगह टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
टेस्ट टीम: शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तयाजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अलीन हुसैन, हुसैन हुसैन।
T20 टीम: सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शफिल इस्लाम, अबू हैदर, अबू हैदर, तैजुल इस्लाम।