बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी घरेलू सीरीज के लिए 32 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बीसीबी बोर्ड द्वारा घोषित ये टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज भी खेलेगी। इन सभी मैचों की तैयारी 27 दिसंबर से शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।
बांग्लादेश टीम के लिए साल 2017 शानदार रहा था। टीम ने अपनी मेजबानी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म की थी। तो वहीं टीम ने सीमित ओवर की क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह बनाकर इतिहास रच दिया था। ऐसे में बांग्लादेशी फैंस को उम्मीद है कि टीम इस साल भी शानदार क्रिकेट खेलेगी।
बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, लिटन दास, अनामुल हक, नजमुल इस्लाम अपु, मोमिनुल हक, सादमान इस्लाम, शाकिब-अल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, मोसद्दक हुसैन, शब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, सौम्य सरकार, मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शाफिउल इस्लाम, अबु हैदर, अबु जाहेद, सुभाषीश रॉय, रुबेल हुसैन, अबुल हसन, कमरुल इस्लाम, ताइजुल इस्लाम, मेहिदी हसन, नजमुल इस्लाम शांतो, सुनजामुल इस्लाम, अरिफुल हक, मेहंदी हसन और मोहम्मद सइफुद्दीन।