Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजय बांगर ने किया इशारा रहाणे को बैठना पड़ सकता है बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह !

संजय बांगर ने किया इशारा रहाणे को बैठना पड़ सकता है बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह !

टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय टीम के लिए विपक्षी टीम और परिस्थतियां मायने नहीं रखती हैं। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां वह शुक्रवार से पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

Reported by: IANS
Updated on: January 05, 2018 14:35 IST
 संजय बांगर- India TV Hindi
संजय बांगर

टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय टीम के लिए विपक्षी टीम और परिस्थतियां मायने नहीं रखती हैं। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां वह शुक्रवार से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। 

बांगर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें हमारी तैयारी पर आत्मविश्वास है क्योंकि हमें यहां चार-पांच दिन का सामय मिला है। इस दौरान हमने कोशिश की कि हम अच्छे से अभ्यास कर सकें। टीम का हर खिलाड़ी सकारात्मक है। यह टेस्ट मैच है और बाकी के टेस्ट मैचों से अलग नहीं है। उन मैचों में भी विपक्षी टीम की योग्यता पर ध्यान दिया जाता है। हम अपनी तैयारियों पर अच्छे से ध्यान दे रहे हैं।"

इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "इसलिए विपक्षी टीम मायने नहीं रखती न ही परिस्थति। हम एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर क्या कर रहे हैं यह मायने रखता है। हमारी जो इच्छा है हम वहां तक रहना चाहते हैं।"

बांगर ने कहा कि भारत चार गेंदबाजों और पांच बल्लेबाजों के साथ जा सकता है। उन्होंने कहा, "जो भी विकेट कहेगी वैसा करेंगे। अगर यह गेंदबाजी के अनुकूल विकेट होगी तो हम उस तरह से टीम चुनेंगे। और अगर परिस्थिति बल्लेबाजी के मुताबिक होगी तो उसके मुताबिक फैसला लेंगे। पिछले 24 महीनों से यह टीम की शैली रही है। अभी तक हमने जितना परिस्थतियों को समझा है हमें उम्मीद है कि गेंद सीम करेगी। दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छी होगी। हम कल पिच पर मौजूद नमी पर ध्यान देंगे।"

बांगर ने संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा को उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी जा सकती है। उन्होंने कहा, "यह टीम संयोजन की बात है। हर कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। रोहित सभी प्रारूपों में अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। उनके खेलने की संभावना है।"

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की स्थिति के बारे में बांगर ने कहा, "शिखर को टखने में थोड़ी चोट लगी थी। वह अब फिट हैं। जडेजा अभी भी देखरेख में हैं।" (भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट सिरीज़ की स्पेशल कवरेज देखने के लिए क्लिक करें)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement