बांग्लादेश के चटगाँव स्टेडियम में वेस्टइंडीज और बंगलदेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। जिसमें विंडीज की तरफ से एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया जो आज से पहले क्रिकेट के बड़े से बसे दिग्गज नहीं कर सके। इतना ही नहीं इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रचते हुए विंडीज टीम को जीत भी दिलाई। जिसके बाद विंडीज के कायल मेयर्स नाम के बल्लेबाज का शोर इस समय विश्व क्रिकेट में चारों तरफ मचा हुआ है।
दरअसल, बांग्लादेश ने विंडीज को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के आधार पर 395 रनों का विशाल टारगेट दिया था। जिसके जवाब में विंडीज की तरफ से मेयर्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला। मेयर्स ने अपने डब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा और टीम को जीत भी दिलाई। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की धुलाई करते हुए मेयर्स ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद 210 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मेयर्स दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।
जबकि ओवरऑल डेब्यू टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो मेयर्स ऐसा करने वाले 6वें बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा जमाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं:-
टिप फोस्टर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1903
लॉरेंस रोवे बनाम न्यूजीलैंड, 1972
ब्रेंडन कुरुप्पु बनाम न्यूजीलैंड, 1987
मैथ्यू सिनक्लेयर बनाम WI, 1999
जैक्स रूडोल्फ बनाम बांग्लादेश, 2003
काइल मेयर्स बनाम बांग्लादेश, 2021*
इतना ही नहीं पिछले 144 सालों में टेस्ट क्रिक्के टके इतिहास में डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने वाले मेयर्स पहले बल्लेबाज हैं।