Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs WI 2nd ODI : विंडीज को 7 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

BAN vs WI 2nd ODI : विंडीज को 7 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई । जवाब में कप्तान तामिम इकबाल के 50 रन की मदद से बांग्लदेश ने 33.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Reported by: Bhasha
Published on: January 22, 2021 19:11 IST
BAN vs WI 2nd ODI: Bangladesh beat West Indies by 7 wickets to create an unassailable 2-0 lead in th- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ICC BAN vs WI 2nd ODI: Bangladesh beat West Indies by 7 wickets to create an unassailable 2-0 lead in the series

ढाका। अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर मेहदी हसन के चार विकेट के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहला मैच छह विकेट से जीता था। 

ये भी पढ़ें - प्रणवी ने जीता हीरो डब्ल्यूपीजीटी के दूसरे चरण का खिताब

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई । जवाब में कप्तान तामिम इकबाल के 50 रन की मदद से बांग्लदेश ने 33.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की श्रृंखला की यह लगातार तीसरी और अब तक की पांचवीं जीत है। 

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने दो दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिये रोवमैन पॉवेल ने 66 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाये। मुस्ताफिजूर ने सुनील अंबरीश (छह) का विकेट लिया जबकि मेहदी ने जोर्न ओटले को 24 के स्कोर पर आउट किया। उन्होंने इसी ओवर में जोशुआ डा सिल्वा को पवेलियन भेजा। 

ये भी पढ़ें - रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदीन जिदान कोरोना पॉजिटिव

हसन महमूद ने एन बोनेर (20) को आउट किया । इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 71 रन हो गया। 

ये भी पढ़ें - जहीर अब्बास ने माना, क्रिकेट में निवेश का नतीजा है ऑस्ट्रेलिया में मिली भारत को जीत

मुस्ताफिजूर ने दूसरे स्पैल में जोसेफ को पवेलियन भेजा। पॉवेल ने आखिरी विकेट के लिये अकील हुसैन के साथ 28 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिये तामिम ने 76 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये। शाकिब 43 रन बनाकर नाबाद रहे। 

तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement