Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs NZ: पूर्ण टीकाकरण के बाद भी फिन एलन हुए कोविड पॉजिटिव

BAN vs NZ: पूर्ण टीकाकरण के बाद भी फिन एलन हुए कोविड पॉजिटिव

उपचार और पृथकवास पूरा करने के बाद लगातार दो दिन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही एलन को दोबारा टीम से जुड़ने की स्वीकृति होगी।

Reported by: Bhasha
Published on: August 24, 2021 18:06 IST
BAN vs NZ: Finn Allen test positive for covid-19 in Dhaka- India TV Hindi
Image Source : GETTY BAN vs NZ: Finn Allen test positive for covid-19 in Dhaka

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड की नई 'हंड्रेड' प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एलन को पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इंग्लैंड से रवानगी से पहले उनके सभी परीक्षण नेगेटिव आए थे।

ढाका पहुंचने के 48 घंटे बाद हालांकि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है। एनजेडसी ने बयान में कहा, "उसे टीम होटल में पृथकवास पर रखा गया है और जानकारी यह है कि वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलन का उपचार कर रहे हैं और एनजेडसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में हैं। पृथकवास के दौरान ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम) के डॉक्टर पैट मैकह्यूज उन पर नजर रखेंगे।"

न्यूजीलैंड की टीम एक सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उपचार और पृथकवास पूरा करने के बाद लगातार दो दिन कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही एलन को दोबारा टीम से जुड़ने की स्वीकृति होगी।

न्यूजीलैंड के टीम मैनेजर माइक सेंडल ने कहा है कि वह लगातार एलन के संपर्क में हैं। एलन इंग्लैंड के हीथ्रो हवाई अड्डे से एमिरेट्स के विमान से यहां पहुंचे थे। टीम अधिकारियों ने एयरलाइन के अलावा न्यूजीलैंड में उनके परिवार को उनके परीक्षण के नतीजे की जानकारी दे दी है।

 इंग्लैंड से भिड़ने से पहले कोहली ने जिम में पसीना बहाया, फैंस ने की वाहवाही

ऑकलैंड से सोमवार रात रवाना हुए एलन के टीम के साथी भी ढाका पहुंच गए हैं और अब अपने कमरे में कम से कम तीन दिन तक अलग थलग रहेंगे। एनजेडसी ने कहा, "टीम में एलन की जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाए या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement