Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN v PAK : शाहीन अफरीदी ने इस गलती के लिए बांग्लेदेशी खिलाड़ी अफीफ हुसैन से मांगी माफी

BAN v PAK : शाहीन अफरीदी ने इस गलती के लिए बांग्लेदेशी खिलाड़ी अफीफ हुसैन से मांगी माफी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे T20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी।

Reported by: Bhasha
Published on: November 21, 2021 15:39 IST
BAN v PAK : शाहीन अफरीदी ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY BAN v PAK : शाहीन अफरीदी ने इस गलती के लिए बांग्लेदेशी खिलाड़ी अफीफ हुसैन से मांगी माफी

Highlights

  • पाकिस्तान टीम सीरीज के पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की T20I सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
  • अफरीदी ने दूसरे T20I के दौरान फोलो थ्रू में गेंद को स्टंप की ओर फेंका जो अफीफ हुसैन के जाकर लगी।
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच T20I सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला ढाका में 22 नवंबर को खेला जाएगा।

कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे टी20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया। जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा। अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे। यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डाॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे। साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया। शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को अच्छा लगा जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए।

पाकिस्तान ने दूसरा T20 मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी प्रबंधन को पसंद नहीं आया है। हसन को पहले T20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी हरकत के लिये फटकार भी लगायी गयी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement