Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! इस भारतीय क्रिकेटर पर दिल-ओ-जान से फ़िदा थीं बाहुबली की 'देवसेना'

OMG! इस भारतीय क्रिकेटर पर दिल-ओ-जान से फ़िदा थीं बाहुबली की 'देवसेना'

बहुचर्चित और सुपर हित मूवी 'बाहुबली' की 'देवसेना' ने अपने एक चौंकाने वाला ख़ुलासा किया है. देवसेना उर्फ़ अनुष्का शेट्टी ने इस सनसनीख़ेज़ ख़ुलासे में अपने पहले प्यार को जग ज़ाहिर कर दिया है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 09, 2017 17:45 IST
Devsena alias Anushka Shetty
Devsena alias Anushka Shetty

नयी दिल्ली: बहुचर्चित और सुपर हित मूवी 'बाहुबली' की 'देवसेना' ने अपने एक चौंकाने वाला ख़ुलासा किया है. देवसेना उर्फ़ अनुष्का शेट्टी ने इस सनसनीख़ेज़ ख़ुलासे में अपने पहले प्यार को जग ज़ाहिर कर दिया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक़ तो अनुष्का दिसंबर में बाहुबली की भूमिका निभाने वाले प्रभास के साथ सगाई करने जा रही हैं और ज़ाहिर है प्रभास से उनका इश्क़ चलता रहा है लेकिन प्रभास उनके दिल में समाने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं.

 
एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने अपने पहले प्यार के बारे में कहा कि उनका पहला प्यार कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया का महान क्रिकेटर रहा है. उन्होंने बताया कि उस क्रिकेटर की वो बहुत बड़ी फ़ैन रही हैं. दरअसल अनुष्का से साक्षात्कार के दौरान उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने टीम इंडिया में द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड का नाम ले लिया. 
 
वैसे तो राहुल द्रविड ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी बैटिंग के सभी कायल थे लेकिन उनकी छवि हमेशा से एक गंभीर क्रिकेटर की रही जिसका ध्यान सिर्फ और सिर्फ़ क्रिकेट पर ही रहता था. वह काफ़ी लो-फ्रोफ़ाइल वाले क्रिकेटर थे और टशनबाज़ी बिल्कुल नहीं करते थे यानी एकदम जैंटलमैन. ये भी बात है कि उनकी इसी अंदाज़ ने लोगों को दीवाना बनाया लेकिन अनुष्का शेट्टी का मामला थोड़ा अलग हट कर है. 
 
अनुष्का सिर्फ राहुल द्रविड़ की फ़ैन ही नहीं हैं, बल्कि वो उनकी दीवानी भी हैं. अपने इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी मुहब्ब्त का इज़हार करते हुए कहा कि वह राहुल पर अपना दिल हार चुकी हैं.  अनुष्का ने कहा, 'राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं. एक समय था कि मुझ पर उनकी ऐसी दीवानगी छा गई थी कि मुझे लगने लगा था कि मैं उनके प्यार करने लगी हूं.
 
ग़ौरतलब है कि 16 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में राहुल द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा और टेस्ट क्रिकेट में 13 हज़ार से ज़्यादा रन बनाये हैं. द्रविड़ को टीम इंडिया की द वॉल कहा जाता था. राहुल टीम इंडिया के न केवल महान बल्लेबाज़ थे, बल्कि वो एक अच्‍छे विकेटकीपर भी साबित हुए. 2003 वर्ल्‍ड कप में राहुल द्रविड ही टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे थे.  
 
वहीं, 'बाहुबली 2' की कामयाबी के बाद अनुष्का शेट्टी दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना ली हैं. इस फिल्म में उन्होंने 'देवसेना' का किरदार निभाया था, जो अमरेंद्र बाहुबली की पत्नी थी.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement