Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीठ दर्द के कारण कूल्टर नाइल का एशेज में खेलना संदिग्ध

पीठ दर्द के कारण कूल्टर नाइल का एशेज में खेलना संदिग्ध

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल फिर से पीठ दर्द से परेशान हैं जिसके कारण उन्हें विश्राम लेना पड़ रहा है। इससे उनके इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है।

Reported by: Bhasha
Published : November 10, 2017 15:46 IST
Nathan Coulter-Nile
Nathan Coulter-Nile

सिडनी: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल फिर से पीठ दर्द से परेशान हैं जिसके कारण उन्हें विश्राम लेना पड़ रहा है। इससे उनके इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है। 30 वर्षीय कूल्टर नाइल रीढ़ की हड्डी में दर्द से पहले भी जूझते रहे हैं और इसके फिर से उभरने के कारण उनका एशेज में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स के साथ मैदान पर उतरने की संभावना क्षीण पड़ गयी है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खेल चिकित्सा प्रबंधक अलेक्स कोंटोरिस ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद नाथन की पीठ में दर्द होने लगा था। इसके बाद स्कैन से पता चला कि उनकी पुरानी चोट फिर से उबर आयी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह झटका है लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसके बारे में शुरू में ही पता चल गया और इसके लिये उन्हें थोड़े दिन तक ही विश्राम लेने की जरूरत पड़ेगी।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement