Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK : चोटिल बाबर आजम के बाहर होने से क्या पड़ेगा पाकिस्तान पर असर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब

NZ vs PAK : चोटिल बाबर आजम के बाहर होने से क्या पड़ेगा पाकिस्तान पर असर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बाबर आजम की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 15, 2020 17:41 IST
Babar Azam’s absence should not affect Pakistan’s T20I chances: Javed Miandad - NZ vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Babar Azam’s absence should not affect Pakistan’s T20I chances: Javed Miandad - NZ vs PAK

कराची। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान बाबर आजम की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले आजम का अंगूठा अभ्यास के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। जिससे वह शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये है। 

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल के 26 संभावित खिलाड़ियों में मिली श्रीसंत को जगह

मियांदाद ने एक साक्षात्कार में कहा,‘‘यह खेल है और यहां जीवन की तरह चलता रहता है। जब टीम में कोई महान खिलाड़ी नहीं हो तो दूसरों को जिम्मेदारी लेनी होती है। यह खराब प्रदर्शन का बहाना नहीं होना चाहिए।’’ 

पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट खेलने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी शीर्ष बल्लेबाज के टीम में नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, फर्क इससे पड़ता है कि उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी चुनौती को कैसे ले रहे है। 

ये भी पढ़ें - इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं युवराज सिंह!

उन्होंने कहा,‘‘बाबर की अनुपस्थिति से टीम को परेशान नहीं होना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है, वह इस समय हमारा सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। टीम को हालांकि दबाव में नहीं आना चाहिए क्योंकि टीम में 11 खिलाड़ी हैं और उन्हें जिम्मेदारी उठाकर श्रृंखला को यादगार बनाना चाहिये।’’ 

मियांदाद ने हालांकि माना कि घरेलू परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा क्योकि उसने हाल के दिनों में काफी सुधार किया है। 

ये भी पढ़ें - 'कोहली-रोहित की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों को मिलेगा चमकने का मौका'

उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड को घरेलू परिस्थितियों में हराना हमेशा मुश्किल रहा है। हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एकजुट होकर सामूहिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement