Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

पीसीबी ने अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी।

Reported by: Bhasha
Published : November 10, 2020 21:49 IST
पाकिस्तान की टेस्ट...
Image Source : PTI पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से पहले मंगलवार को अनुभवी खिलाड़ी अजहर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाकर सफेद गेंद की टीम के कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदारी सौंप दी।

पीसीबी ने बयान में इसकी जानकारी दी। बाबर इस तरह सभी प्रारूपों में पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे। छब्बीस वर्षीय आजम का पहला दौरा न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का होगा। 

इसके मैच 26 से 30 दिसंबर तक माउंट मौंगानुई और तीन से सात जनवरी तक क्राइस्टचर्च में खेले जायेंगे। पीसीबी ने हालांकि मई में अली को 2020-21 के पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये टेस्ट कप्तान बनाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement