पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान की संयुक्त टी20 टीम चुनी है। क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में इस टीम में उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं 5 खिलाड़ी उन्होंने पाकिस्तान के चुने हैं। इस टीम की कप्तानी कौन करेगा इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है, आइए देखते हैं बाबर आजम की भारत-पाक टी20 प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा और बाबर आजम (ओपनिंग बैट्समैन)
सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर ने अपने साथ भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2773 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं बाबर के नाम इन फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत के साथ 1471 रन है। बाबर मौजूदा टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
विराट कोहली और शोएब मलिक (मिडिल ऑर्डर)
बाबर आजम ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिका को सौंपी है। विराट कोहली जहां इस फॉर्मेट में 2794 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं शोएब मलिका ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 2321 रन बनाए हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या (फिनिशर)
टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका अहम होती है। इस काम के लिए बाबर आजम ने भारत के दो सबसे बड़े फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को चुना है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले काफी सालों से भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। धोनी के नाम टी20 के 98 मैचों में 1617 रन दर्ज है। वहीं हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी (तेज गेंदबाज)
तेज गेंदबाजों में बाबर ने एक भारतीय और दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी है। भारत से उन्होंने जसप्रीत बुमराह को चुना है जबकि पाकिस्तान से उन्होंने मोहम्मद आमिर के साथ शाहीन अफरीदी को जगह दी है। इन तीनों खिलाड़ियों के नाम टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 59, 59 और 16 विकेट दर्ज हैं।
शादाब खान और कुलदीप यादव (स्पिनर)
बाबर ने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल से ऊपर कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर खिलाया है। कुलदीप यादव ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 39 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के शादाब खान को चुना है जिनके नाम इस फॉर्मेट में 40 विकेट दर्ज हैं।
ये है बाबर आजम की भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, शोएब मलिक, एमएस धोनी (wk), हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद आमिर, कुलदीप यादव।