Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: हसन अली मुख्य गेंदबाज है, लोगों का काम है कहना- बाबर आजम

Video: हसन अली मुख्य गेंदबाज है, लोगों का काम है कहना- बाबर आजम

बाबर आजम ने कहा, "हसन अली हमारा मुख्य गेंदबाज हैं और उसने पाकिस्तान के लिये काफी मैच जीते हैं। खिलाड़ियों से कभी कभार कैच छूट जाते हैं।"

Reported by: Bhasha
Published : November 12, 2021 19:01 IST
Babar Azam Defends His Fast Bowler Over Dropped Catch...
Image Source : GETTY Babar Azam Defends His Fast Bowler Over Dropped Catch Outrage vs Australia in T20 World Cup Semis

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हसन अली के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का 'टर्निंग प्वाइंट' (मैच का रूख बदलने वाला क्षण) करार दिया था लेकिन बाद में इसमें संशोधन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कैच छोड़ना मैच का हिस्सा था और उनकी टीम के बाहर होने का कारण यह नहीं था। अली 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर वेड का कैच लपकने में असफल रहे थे, जिसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की।

बाबर ने मैच के बाद कहा कि अगर कैच लपक लिया गया होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। लेकिन मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पहले जो कहा था, उसमें से कुछ का दोहराव किया लेकिन साथ ही कहा कि कैच नहीं लपक पाना खेल का हिस्सा था और टीम अली का पूरा समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में कैच छूटे और इसके कारण मैच का रूख बदल गया। अगर कैच नहीं छूटता तो परिदृश्य अलग हो सकता था। लेकिन यह खेल का हिस्सा है और हम अपनी गलतियों से जितना जल्दी सीखते हैं, उतना अच्छा होता है। ’’ जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अब महसूस हो गया कि अली की फॉर्म टूर्नामेंट के दौरान अच्छी नहीं थी और उनके कैच छोड़ने से ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। वह हमारा मुख्य गेंदबाज हैं और उसने पाकिस्तान के लिये काफी मैच जीते हैं। खिलाड़ियों से कभी कभार कैच छूट जाते हैं।"

टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे बाबर ने कहा, "वह (अली) थोड़ा (फॉर्म से) जूझ रहा है और मैं उसका समर्थन जारी रखूंगा। हर खिलाड़ी प्रत्येक मैच में अच्छा नहीं कर सकता। कुछ खिलाड़ी जिनका मैच के दौरान दिन अच्छा रहता है, वे इसका पूरा फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हां, वह थोड़ा फॉर्म में नहीं है। हम उसका समर्थन करते रहेंगे और उसे भरोसा देते रहेंगे। लोग काफी चीजें कहते हैं लेकिन हम उसके साथ हैं।"

अली का कैच छोड़ना टीम के लिये महंगा साबित हुआ, इसके अलावा वह गेंद से भी अच्छा नहीं कर सके और अपने चार ओवरों में उन्होंने 44 रन लुटाये।

PAK v AUS : क्या हसनी अली का कैच छोड़ना था मैच का टर्निंग प्वाइंट?, मैथ्यू वेड की राय जुदा

लेकिन बाबर ने कहा, "बतौर खिलाड़ी आपको आत्मिवश्वास की जरूरत होती है, हमने हसन अली का समर्थन किया है। प्रबंधन के अलावा मैंने उसका पूरा समर्थन किया है। एक दिन अच्छा करना या नहीं करना, आपके हाथ में नहीं है, अहम चीज प्रयास करना है और उसने अपना प्रयास किया। दुर्भाग्य से प्रदर्शन नहीं हो सका लेकिन कोई बात नहीं, वह आगे अच्छा करेगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement