Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

उन्होंने वनडे में 110.5 और टी20 में 55.2 की औसत से रन बनाये। बाबर ने साल के दौरान चार टेस्ट मैच खेले जिनमें 67.6 की औसत से 338 रन बनाये।  

Reported by: Bhasha
Published : January 01, 2021 22:31 IST
Babar Azam becomes most useful cricketer at PCB Awards
Image Source : PTI Babar Azam becomes most useful cricketer at PCB Awards

लाहौर। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शुक्रवार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पुरस्कारों में वर्ष का सबसे उपयोगी क्रिकेटर चुना गया। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज को इसके अलावा सीमित ओवरों का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया। 

ये भी पढ़ें - कोविड ब्रेक में ग्रेट ब्रिटेन जाकर ट्रेनिंग करना मेरा सबसे अच्छा कदम - सिंधू

उन्होंने वनडे में 110.5 और टी20 में 55.2 की औसत से रन बनाये। बाबर ने साल के दौरान चार टेस्ट मैच खेले जिनमें 67.6 की औसत से 338 रन बनाये।

ये भी पढ़ें - कोच मोया ने बताया राफेल नडाल ने कैसे जीता फ्रेंच ओपन फाइनल

बाबर के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टॉम मूडी ने इस गेंदबाज को बताया 'भारत की एक बड़ी खोज', तारीफ में कही ये बात

उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 302 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 12 शिकार किये। 

फवाद आलम की माउंट मोनगानुई में पहले टेस्ट मैच में 102 रन की पारी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन चुना गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement