Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगनिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मिल सकता है आराम

अफगनिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मिल सकता है आराम

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए इन सबको आराम दिया जाएगा।

Edited by: IANS
Updated : August 20, 2021 12:37 IST
Babar Azam, Mohammad Rizwan, ODI series, Afghanistan, cricket, Sports
Image Source : GETTY Babar Azam and Mohammad Rizwan

श्रीलंका में तीन सितंबर से शुरू हो रहे अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को आराम दिया जा सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए इन सबको आराम दिया जाएगा। इससे वे बायो-बबल वाले जीवन से ब्रेक ले सकेंगे और उनका कार्यभार (वर्क लोड) भी कम होगा।

कोविड-19 के प्रकोप के बाद से इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान ने किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक क्रिकेट खेला है। इस दौरान खिलाड़ियों ने बायो बबल में काफी दिन बिताए हैं और यात्रायें भी की हैं।

यह भी पढ़ें- आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान

 

रिजवान (44 मैच) और बाबर आजम (40 मैच), ने अप्रैल 2020 के बाद से दुनिया के किसी भी खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। शाहीन अफरीदी ने 37 और हसन ने इस साल की शुरूआत में वापसी के बाद से सभी प्रारूपों में 20 मैच खेले। चारों पीएसएल के दो संस्करणों में भी खेले, जिसमें उन्होंने बायो-बबल में और अधिक समय बिताया।

पाकिस्तान ऐसे खिलाड़ियों को आराम देने के अवसर की तलाश में था। बायोसिक्योर बबल का मानसिक और शारीरिक रूप से एथलीटों पर दबाव पड़ रहा था। आमतौर पर तीनों फॉर्मेट के लिए चुने जाने वाले ये चारों खिलाड़ी कुछ समय से आराम की गुहार लगा भी रहे थे।

यह भी पढ़ें- आर श्रीधर का खुलासा, बुमराह और एंडरसन के बीच हुए विवाद के कारण बिगड़ गया था मामला !

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। पीसीबी संभावित टीम की घोषणा शुक्रवार को कर सकती है।

मोहम्मद रिजवान ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम आराम करना चाहते थे क्योंकि पिछले एक साल से हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। सौभाग्य से हमें अब अधिक क्रिकेट खेलने को मिल रहा है, लेकिन साथ ही हम लगातार बायो बबल में रह रहे हैं, जहां जीवन कठिन है। हमारा ध्यान टी 20 विश्व कप पर है और इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से आराम चाहते थे।

आजम और रिजवान की अनुपस्थिति में, शादाब खान को कप्तान बनाए जाने की संभावना है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की घोषणा करने के दौरान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को पहले टेस्ट में मिली हार से नाखुश हैं मोहम्मद रिजवान

 

श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले टीम लाहौर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों तीन सितंबर को हंबनटोटा में पहला वनडे खेलने से पहले तीन दिनों के लिए क्वारंटाइन होंगे। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 5 और 8 सितंबर को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement