नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी घर में 9-0 से रौंदते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद, कोहली एंड कपंनी ने वनडे सिरीज़ में भी वही सिलसिला जारी रखा और 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद इकलौते टी 20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत पर युवा लेफ्ट ऑर्म लेग स्पिनर अक्षर पटेल का मानना है कि इस जीत की बड़ी वजह टीम इंडिया के सानियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच की बॉन्डिंग है। अक्षर ने सीनियर खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी हमेशा युवा खिलाड़ियों को गाइड करते हैं। इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा 'धोनी समेत बाकी सीनियर खिलाड़ियों और जूनियर खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल है।'
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट मैच से सस्पेंड कर दिया गया था। जिसकी वजह से उनके रिपलेसमेंट के तौर पर तीसरे टेस्ट मैच के लिए अक्षर पटेल को बुलाया गया था। हालांकि अक्षर को उस टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया।
8 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सिरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। अक्षर ने 4 वनडे मैचों में 6 विकेट चटकाए। अक्षर ने कहा कि 'कमबैक करना हमेशा अच्छा होता है 8 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद मैं सिरीज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज बनकर बेहद बहुत खुश हूं।'
अब लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में टीम इंडिया की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ खेलनी है। सिरीज़ का पहला वनडे मैच चेन्नई में 17 सितंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को लेकर 23 साल के अक्षर ने कहा कि श्रीलंका पर जबरदस्त जीत दर्ज़ करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं।
(इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स रिपोर्टर वैभव भोला के इनपुट्स के साथ)