Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नासिर हुसैन की इंग्लैंड को सलाह, ऐसे रोकें ‘तूफानी’ हरमनप्रीत कौर को

नासिर हुसैन की इंग्लैंड को सलाह, ऐसे रोकें ‘तूफानी’ हरमनप्रीत कौर को

ICC महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाली भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रोकने के लिए नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को एक सलाह दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 22, 2017 17:35 IST
Harmanpreet Kaur and Nasser Hussain | Getty Images
Harmanpreet Kaur and Nasser Hussain | Getty Images

लंदन: ICC महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाली भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रोकने के लिए नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की टीम को एक सलाह दी है। लॉर्ड्स मैदान पर रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले महिला विश्व कप के फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि इंग्लैंड को भारत की हरमनप्रीत के सामने स्पिन गेंदबाजों को नहीं लाना चाहिए। हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम को दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था।

हुसैन ने इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट को सलाह देते हुए कहा है कि अगर उन्हें हरमनप्रीत की आक्रामक बल्लेबाजी से बचना है तो उनके खिलाफ स्पिन गेंदबाजों का उपयोग न करें। हुसैन ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखा, ‘मेरी कप्तान नाइट को एक ही सलाह है कि वह कौर के सामने स्पिन गेंदबाजों को न लगाएं क्योंकि उन्होंने गुरुवार को डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्हें शांत रखें और इंग्लैंड मैच में पकड़ बना लेगी।’ हुसैन ने कहा है कि रविवार को होने वाले मैच में इंग्लिश टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। हुसैन ने हालांकि अपनी टीम को भारत से आगाह किया है और कहा है कि भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने इंग्लैंड को लीग दौर में मात दी थी।

उन्होंने लिखा है, ‘रविवार को होने वाला फाइनल शानदार होगा। भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने लीग दौर में इंग्लैंड को मात दी है। महिलाओं के खेल में भारत अभी तक सोया हुआ था, लेकिन अब वो जाग गया है और यह खेल के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। उसी तरह जैसे महेंद्र सिंह धोनी की टीम का 2007 में टी-20 विश्व कप जीतना हुआ था। अभी तक भारत का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है, बावजूद इसके लॉर्ड्स में मैं इंग्लैंड का पलड़ा भारी मानता हूं। हीथर नाइट की टीम में गहराई है और मेरा मानना है कि उनका फाइनल में पहुंचने का कारण उनका हरफनमौला खेल रहा है।’

हरमनप्रीत के अलावा हुसैन ने भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, ‘भारत की 3 बल्लेबाजों ने मेरा ध्यान खिंचा है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 90 रन बनाए थे। मिताली राज, जो हमेशा से ही अच्छी बल्लेबाज रही हैं और हरमनप्रीत, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी।’ भारत विश्व कप में दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। इससे पहले भारतीय महिलाएं मिताली की कप्तानी में ही 2005 में फाइनल में पहुंची थी जहां ऑस्ट्रेलिया से हार गई थीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement