Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs WI, 2nd ODI: फर्नांडो और मेंडिस के शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दी 161 रनों से मात, सीरीज किया अपने नाम

SL vs WI, 2nd ODI: फर्नांडो और मेंडिस के शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दी 161 रनों से मात, सीरीज किया अपने नाम

श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी। 

Edited by: Bhasha
Published : February 26, 2020 22:33 IST
Sri Lanka, West Indies, SL vs WI, 2nd ODI, Sri Lanka Cricket Team
Image Source : TWITTER Sri Lanka vs West Indies

श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 161 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से आठ विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी। 

श्रीलंका के लिये लक्ष्ण संदाकन और वानिंदु हसारंगा ने तीन तीन विकेट जबकि नुआन प्रदीप ने दो विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज के लिये ओपनर बल्लेबाज साई होप ने 51 रन की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज शुरूआत के बावजूद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। निकोलस पूरन ने 31 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 

फर्नांडो और मेंडिस दोनों ने मिलकर 239 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिये श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी की। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने चौथे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने एक रन पर आउट हुए। फिर कुसाल परेरा अपने 100वें वनडे में शून्य पर पवेलियन पहुंचे। लेकिन मेंडिस ने कोट्रेल को हैट्रिक नहीं बनाने दी। 

मेंडिस को एक और जीवनदान मिला जब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। मेंडिस और फर्नांडो ने मिलकर 22 चौके जमाये। फर्नांडो ने 123 गेंद का सामना कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर भी बनाया। 

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ (57 रन देकर तीन विकेट) ने 14 गेंद के अंदर दोनों शतकवीर बल्लेबाजों के विकेट के अलावा पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (01) को आउट किया। कोट्रेल (67 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के मध्यक्रम को झकझोरा। उन्होंने तिसारा परेरा (36) और धनंजय डि सिल्वा (12) को पवेलियन भेजा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement