Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बने अविषेक डालमिया

सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बने अविषेक डालमिया

सीएबी का अध्यक्ष पद सौरभ के बीसीसीआई के सुप्रीम बनने के बाद से खाली पड़ा था, जिस पर अब अभिषेक विराजमान होंगे। वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष हैं।  

Reported by: IANS
Published : February 05, 2020 23:24 IST
avishek dalmiya
Image Source : TWITTER/CAB avishek dalmiya became the youngest chairman of CAB

कोलकाता। अविषेक डालमिया को बुधवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, जबकि स्नेहाशीष गांगुली भी निर्विरोध सचिव पद पर आसीन हुए हैं। इसी के साथ 38 साल के अविषेक सीएबी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं।

अविषेक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे हैं, जबकि स्नेहाशीष बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बड़े भाई हैं।

सीएबी का अध्यक्ष पद सौरभ के बीसीसीआई के सुप्रीम बनने के बाद से खाली पड़ा था, जिस पर अब अभिषेक विराजमान होंगे। वह सीएबी के 18वें अध्यक्ष हैं।

कार्यभार संभालने के बाद अभिषेक ने कहा, "सीएबी का अध्यक्ष बनना बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं हर सदस्य का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैदान के बाहर भी क्रिकेट एक टीम गेम है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि एक टीम की तरह काम कर सकें। हमें बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है।"

अभिषेक अपनी तुलना सौरभ और अपने पिता जैसे सीएबी के कई पूर्व अध्यक्षों से नहीं करना चाहते।

उन्होंने कहा, "मैं अपनी तुलना सीएबी के पूर्व अध्यक्षों से नहीं कर सकता, क्योंकि उनका कद अलग था। मेरे लिए यह भावुक पल है क्योंकि मैं अपने पिता के कमरे में बैठा हूं।"

सीएबी के लिए अपनी रणनीति को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडोर सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान देंगे और उन्हें अगले महीने तक चालू कराने की कोशिश करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement