नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के पहले टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने कहा है कि यदि स्मिथ ऐंड कंपनी भारतीय खिलाड़ियों की स्लेजिंग करेगी तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के कुछ वर्षों में दमदार मुकाबला देखने को मिला है। इन मुकाबलों में कई बार खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी चलती रही है। साल की शुरुआत में भारत में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। इसके अलावा मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई थीं जिन्होंने मुकाबले को मजेदार बना दिया था।
दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग तय मानी जा रही है। दोनों ही टीमों के कप्तान, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ, बेहद आक्रामक माने जाते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाना है। शमी ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि स्लेजिंग खेल का ही हिस्सा होती है और यह विपक्षी टीम का ध्यान भटकाने के काम आती है।
शमी ने कहा, ‘स्लेजिंग खेल का ही हिस्सा होती है। जब आपकी प्रतिद्वंदी टीम बढ़िया साझेदारी कर रही होती है, तो आप बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए स्लेजिंग करते हैं। यह स्वाभाविक है। हम कभी खराब लफ्जों का इस्तेमाल स्लेजिंग में नहीं करते हैं। किसी सेट बल्लेबाज को आउट करने के लिए या फिर कोई पार्टनरशिप तोड़ने में स्लेजिंग काफी काम आती है। हम ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यदि उन्होंने हमारी स्लेजिंग की, तो उन्हें उचित जवाब मिलेगा। यह जैसे को तैसा वाला जवाब होगा।’
इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों में खेलने के लए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। शमी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हमारी ही जीत होगी। शमी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने अभी श्रीलंका में क्लीन स्वीप किया है। हमें सीरीज जीतने का पूरा यकीन है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या किसी खास ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन के लिए उनके मन में कोई योजना है, शमी ने कहा, ‘मैंने कभी किसी खास बल्लेबाज के खिलाफ कोई योजना नहीं बनाई है। मैं हमेशा अपने बेसिक्स पर फोकस करता हूं।’