Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शादी के 4 साल बाद ही अपने पति से अलग हुईं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पेरी

शादी के 4 साल बाद ही अपने पति से अलग हुईं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पेरी

पैरी और टूमुआ ने अगस्त 2014 में एक दूसरे से सगाई की थी और दिसंबर 2015 को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधे थे।

Edited by: IANS
Published : July 26, 2020 16:54 IST
Ellyse Perry, Matt Toomua, Australia, ICC, Women's T20 World Cup
Image Source : INSTAGRA/ @ELLYSEPERRY Ellyse Perry and Matt Toomua

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर एलिस पैरी ने हमवतन और रग्बी यूनियन खिलाड़ी मैट टूमुआ से अलग होने का फैसला किया है। सिडनी मॉर्निँग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमने इस साल की शुरुआत में एक दूसरे के प्रति पूरे सम्मान के साथ अलग होने का फैसला किया। हमें लगा कि यह अलग होने का सही समय है और हमारे मौजूदा जीवन को देखते हुए यह एक दूसरे के हित में है। यह एक ऐसी चीज है जोकि हुई है और यह आपसी सहमति के आधार पर लिया गया निर्णय है।"

पैरी और टूमुआ ने अगस्त 2014 में एक दूसरे से सगाई की थी और दिसंबर 2015 को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधे थे।

पैरी जब फरवरी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड शो के दौरान आई थीं, तो उस समय वह अपनी शादी की रिंग पहनकर नहीं आई थीं। उसी समय से उनके और पति के बीच विवाद को लेकर चर्चा तेज हुई थी। पैरी ने तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड जीता था।

पैरी ऑस्ट्रेलिया की उस महिला टीम का हिस्सा थीं जिसने इस साल मार्च में महिला टी 20 विश्व कप जीता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement