Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम है एक टीवी धारावाहिक और मैं हूं उसका डायरेक्टर- जस्टिन लैंगर

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम है एक टीवी धारावाहिक और मैं हूं उसका डायरेक्टर- जस्टिन लैंगर

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक टीवी धारावाहिक है और मैं उसका डायरेक्टर हूं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 31, 2018 14:37 IST
justin langer- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES justin langer

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में मेजबानों को अपने दो प्रतिबंधिक खिलाड़ियों की काफी कमी महसूस हो रही है। ये दोखिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ है। इन्हीं दो खिलाड़ियों की वजह से कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक की सबसे कमजोर टीम है। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक टीवी धारावाहिक है और मैं उसका डायरेक्टर हूं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग का मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर को बताय था। बॉक्सिंग डे जैसे शुभ अवसर पर इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा बॉल टेंपरिंग केस को एक बार फिर उजाकर करना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पसंद नहीं आया और कई खिलाड़ियों ने स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट की आलोचना कि। अब यहीं चीज लैंगर के लिए भी सिर दर्द बन गई है।

लैंगर ने कहा "सच बताऊं तो इस वक्त मैं एक टीवी शो के डायरेक्टर की तरह खुद को महसूस कर रहा हूं। एक कोच का काम खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना होता है। इस तरह की चीजें ध्यान भंग करती है।"

इसी के साथ लैंगर ने यह भी बताया कि क्रिकेट से संबंधित प्रशासन तीनों खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में रहा है। हम उन्‍हें टीम में वापस लाने पर काम कर रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement