पर्थ टेस्ट मैच में टॉस हारना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान टिम पेन ने बताई यह वजह
पर्थ टेस्ट मैच में टॉस हारना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान टिम पेन ने बताई यह वजह
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिच और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा।
Reported by: Bhasha Published on: December 13, 2018 16:48 IST
पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि पिच और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा।
पेन ने पर्थ स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट के बारे में कहा,‘‘हां, मैं कहूंगा कि टॉस गंवाना अच्छा होगा। सच कहूं तो मैंने आज इसके बारे में सुबह क्यूरेटर से बात की। मुझे नहीं लगता कि पिच इतनी खराब होगी। यहां वनडे और टी20 के लिये, दोनों विकेट सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये सचमुच घास से भरे लग रहे थे लेकिन इस पर काफी अच्छा खेल हुआ।’’
उन्होंने कहा,‘‘इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद टूटेगा और आप मैच के दौरान दरारें देख सकते हो। जो है वो तो है ही और आप कल सुबह जो कुछ करोगे (टॉस जीतो या गंवाओ), आपको सचमुच अच्छी शुरूआत करनी होगी।’’
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेन ने माना कि भारत तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के साथ उतर सकता है और साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना काम कर लिया है। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम में नये खिलाड़ी आ रहे हैं। हमने इसके बारे में बात की, लेकिन हमने पिछले कुछ हफ्तों में उनकी पूरी टीम पर ध्यान लगाया है ताकि हम उनकी मजबूती और कमजोरियों को जान सकें। लेकिन अंत में यह मैदान पर एकजुट प्रदर्शन करने की बात होती है। वे अंतिम एकादश में जिन खिलाड़ियों को शामिल करें, वे तैयारी के साथ चुनौती पेश करेंगे और वे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाना चाहेंगे। इसलिये हमें पहली ही गेंद से मैच में कब्जा जमाना होगा। ’’
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन