भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। दरअसल खेल के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। हालांकि जब चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी तो हर कोई थोड़ा हैरान था कि आखिर उन्होंने हाथों में काली पट्टी क्यों बांधी हुई है?
दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कॉलिन गेस्ट की याद में आज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काले रंग के आर्म बैंड पहनकर खेलने उतरे हैं। गेस्ट का कल निधन हो गया था। उन्होंने जनवरी 1963 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था। वे 222वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी थे। कॉलिन ने 1958-59 से 1963-64 तक अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट विक्टोरिया के लिए खेला और उसके बाद वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेले थे।
फिलहाल मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत के लिए पुजारा रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 234 रनों की बढ़त दिला दी। पुजारा (66*) और रहाणे (37*) रन बनाकर क्रीज पर थे।